13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा

रांची : आयुक्त केके खंडेलवाल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 अगस्त की शाम सड़कों व नालियों की सफाई की जाये. शहर में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी साफ-सफाई की जाये. समारोह स्थल में दो-दो वीआइपी […]

रांची : आयुक्त केके खंडेलवाल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 अगस्त की शाम सड़कों व नालियों की सफाई की जाये. शहर में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी साफ-सफाई की जाये.
समारोह स्थल में दो-दो वीआइपी शौचालय दोनो ओर, 20-20 की संख्या में पुरुष व महिला शौचालय बनवाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया. स्वतंत्रता दिवस परेड में सीआइएसएफ, आइटीबीपी, जैप वन, जगुआर, जैप-2, होमगार्ड, एसएसबी, एनसीसी ब्वॉयज एवं गल्र्स व फायर ब्रिगेड के प्लाटून के अतिरिक्त होमगार्ड एवं जैप के प्लाटून शामिल होंगे.
बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार लकड़ा, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस, सीटी एसपी जया राय, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें