13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दूसरे पर चाकू और रॉड से हमला, 13 घायल

बाइक बनाने के विवाद के बाद हिंदपीढ़ी में भिड़े दो गुट रांची : हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक स्थित मोनिया बाड़ी गली में गुरुवार को बाइक बनाने और पैसा नहीं देने को लेकर उठे विवाद के बाद दो गुट आमने-सामने हो गये. दोनों गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. किसी […]

बाइक बनाने के विवाद के बाद हिंदपीढ़ी में भिड़े दो गुट
रांची : हिंदपीढ़ी के कुरबान चौक स्थित मोनिया बाड़ी गली में गुरुवार को बाइक बनाने और पैसा नहीं देने को लेकर उठे विवाद के बाद दो गुट आमने-सामने हो गये. दोनों गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. किसी के सिर में, तो किसी के हाथ में चोट आयी है.
मुहल्ले में रॉड, चाकू, सांवल समेत अन्य हथियार लेकर दौड़ते देख लोग अचानक दहशत में आ गये. इसके बाद देखते ही देखते मुहल्ले का माहौल अशांत हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी पुलिस वहां पहुंची और मामले को किसी तरह से शांत कराया.
इसके बाद घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार घटना दिन के करीब दो बजे की है. मोनिया बाड़ी गली में बाइक बनाने का एक गैराज है. सफीकउल्लाह नामक व्यक्ति ने अपनी बाइक वहां बनाने के लिए दी थी. बाइक बनाने के एवज में उसने कम रुपये दिये थे. वहीं पर मुमताज नामक व्यक्ति भी पहुंचा था. बाइक मिस्त्री ने मुमताज से कहा कि सफीकउल्लाह अपनी बाइक बनवाता है और पैसा नहीं देता है.
दोनों की बातें सुन सफीकउल्लाह गुस्से में आ गया और मुमताज के साथ बकझक करने लगा. इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी. इसकी सूचना मिलते ही दोनों के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे और एक दूसरे पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान महताज और मुमताज पर चाकू से हमला किया गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों गुट के लोग आस पड़ोस में ही रहते हैं. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
मारपीट की घटना में एक पक्ष के मो शकील, मो वसीम, मो जसीम, मो नसीम, इब्राहिम, मुमताज, रहमान और दूसरे पक्ष के महताब, मो सफीकउल्लाह, आफताब, अमिरूल्लाह, मो निजाम, मुन्ना घायल हुए हैं. र आदि घायल हो गये. महताब को पेट व पीठ में चाकू लगा है. शकील के भी पेट में चाकू लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें