Advertisement
बेगूसराय स्टेशन के उत्तर में भी होगा बुकिंग काउंटर
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय स्टेशन का बहुत जल्द कायाकल्प होगा. बेगूसराय के रैक प्वांइट को तिलरथ स्थानांतरित किया जा रहा है. इसको लेकर तिलरथ स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बेगूसराय स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि स्टेशन के उत्तर […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय स्टेशन का बहुत जल्द कायाकल्प होगा. बेगूसराय के रैक प्वांइट को तिलरथ स्थानांतरित किया जा रहा है. इसको लेकर तिलरथ स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बेगूसराय स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि स्टेशन के उत्तर भाग में भी बुकिंग काउंटर, पे एंड यूज शौचालय की व्यवस्था होगी. साहेबपुरकमाल रेल सड़क सड़क पुल का निरीक्षण कर लौटने के क्रम में उन्होंने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा, शुलभ शौचालय, साइकिल स्टैंड, बुकिंग काउंटर समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया.
काउंटर वेंडरों के द्वारा कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं रखने पर कड़ी फटकार लगायी. इस मौके पर उन्होंने सफाई को लेकर टिप्स देते हुए रेलकर्मियों को स्पष्ट रू प से कहा कि स्टेशन परिसर के आसपास गंदगी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
यात्री सुविधा संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी विष्णुदेव सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा समेत अन्य लोगों ने डीआरएम को दिये मांगपत्र पर कार्रवाई क रने का उन्होंने आश्वासन दिया. स्टेशन अधीक्षक रमाशंकर भारती ने डीआरएम की आगवानी की. यात्री सुविधा संघ के कार्यकर्ताओं ने डीआरएम को बुके देकर स्वागत किया.
मौके पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक ब्रजमोहन प्रसाद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष अलख निरंजन दूबे समेत अन्य रेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement