13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खाते में जायेगी खाद्यान्न राशि!

राशन कार्डधारियों का आधार व बैंक एकाउंट दर्ज करेंगे डीलर उपभोक्ता के परिजनों का भी दर्ज होगा आधार नंबर रिपोर्ट पर आपूर्ति विभाग तैयार करेगा उपभोक्ताओं का डाटा सरकार के आदेश पर आपूर्ति विभाग ने शुरू किया ग्राहकों का सर्वे गोपालगंज : अब राशन और केरोसिन के कार्डधारियों का सर्वे होगा. सरकारी आदेश पर डीलर […]

राशन कार्डधारियों का आधार व बैंक एकाउंट दर्ज करेंगे डीलर
उपभोक्ता के परिजनों का भी दर्ज होगा आधार नंबर
रिपोर्ट पर आपूर्ति विभाग तैयार करेगा उपभोक्ताओं का डाटा
सरकार के आदेश पर आपूर्ति विभाग ने शुरू किया ग्राहकों का सर्वे
गोपालगंज : अब राशन और केरोसिन के कार्डधारियों का सर्वे होगा. सरकारी आदेश पर डीलर उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नंबर एवं बैंक एकाउंट नंबर जमा कर रहे हैं. इस महीने का खाद्यान्न व केरोसिन बांटने के दौरान ग्राहकों का आधार कार्ड नंबर और बैंक एकाउंट नंबर लिये जायेंगे.
ग्राहक के परिवार के सभी सदस्यों का भी आधार कार्ड नंबर दर्ज मांगा जायेगा. डीलर ग्राहक की पूरी रिपोर्ट को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा होगी.
सब्सिडी छोड़ने की होगी अपील : रसोई गैस की सब्सिडी के लिए जिस तरह पेट्रोलियम मंत्रलय आम ग्राहकों से अपील कर रहा है, उसी तरह संपन्न लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील कर सरकार करोड़ों रुपये की बचत कर सकती है. यह योजना पाइप लाइन में है. केंद्र सरकार इस योजना पर काम कर रही है. अगले वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल 2016 से यह योजना लागू हो सकती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग के निर्देश के अनुरूप फिलहाल राशन कार्डधारियों के बैंक एकाउंट नंबर तथा आधार कार्ड नंबर दर्ज कराये जा रहे हैं. यह पता किया जा रहा है कि आधार कार्ड कितने उपभोक्ताओं का बन चुका है. जिनका नहीं बना है, उनको बनाने के लिए व्यवस्था की जायेगी. यह रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी. विभाग के निर्णय के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण मोहन प्रसाद
जिला आपूर्ति पदाधिकारी
आधार से वंचित ग्राहकों के लिए लगेगा कैंप
आधार से वंचित ग्राहकों के लिए बजाप्ता कैंप लगा कर उनका आधार कार्ड बनाया जायेगा. आधार कार्ड पांच वर्ष तक के बच्चों का बनेगा. आधार कार्ड नंबर को परिवार के मुखिया के साथ अटैच किया जायेगा.
आधार और बैंक पासबुक से जोड़ कर ग्राहक को आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का प्रयास सरकार ने शुरू किया है. जानकारों का कहना है कि अगले वित्तीय वर्ष के पहले एक -एक ग्राहक का बैंक खाता और एकाउंट नंबर लेकर रसोई गैस सब्सिडी की तरह राशन- केरोसिन की सब्सिडी भी सीधे खाते में प्रति माह अपडेट हो जायेगा.
ग्राहकों के साथ क्या है पेच
जिले के राशन-केरोसिन गृहस्थी कार्ड के आधार पर एक वर्ष तक उपलब्ध कराया गया. गृहस्थी कार्ड जिले की 35 फीसदी आबादी को नहीं मिल सका था. इसके कारण धरना-प्रदर्शन, उपद्रव, आंदोलन आये दिन होते रहे.
बाद में सरकार ने निर्णय लिया कि जून से राशन-केरोसिन फिर से कूपन के आधार पर वितरित किया जायेगा. जिले में कूपन वितरण का काम किया जा रहा है. अब ग्राहकों को कूपन से ही एक वर्ष तक खाद्यान्न और केरोसिन मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें