नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा अपने छह करोड से अधिक अंशधारकों की सहूलियत के लिए भविष्य निधि (पीएफ) की आनलाइन निकासी की सुविधा तीन महीने में शुरू किये जाने की संभावना है. इस सुविधा के लागू होने के बाद अंशधारक पीएफ से अपना धन निकालने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगा.
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनलाइन पीएफ निकासी की सुविधा पर 24 जुलाई को विचार विमर्श होगा जबकि इपीएफओ में श्रमिकों की ओर से ट्रस्टियों की बैठक बुलायी गयी है. फिलहाल इपीएफओ अंशधारकों को अपने पीएफ धन की निकासी के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है.
अधिकारी ने कहा कि यह सुविधा शुरू करने के लिए जरुरी है कि कम से कम 40 प्रतिशत विशिष्ट खाता संख्या (यूएएन) ग्राहकों के आधार व बैंक खाता संख्या से सम्बद्ध हो. फिलहाल केवल 12 प्रतिशत अंशधारकों की आधार संख्या को उनके यूएएन से जोडा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.