निर्देशक रितेश सिधवानी की आगामी फिल्म ‘बंगिस्तान’ पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है. खबरों के अनुसार फिल्म की कहानी में पाकिस्तान विरोधी कंटेट होने की आशंका जताते हुए इसे बैन कर दिया है. फिल्म में रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज मुख्य भूमिका में हैं.
मुबंई मिरर में छपी खबर के अनुसार फिल्म के ट्रेलर को देखकर फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ और ‘मुस्लिम विरोधी’ समझा जा रहा है. लेकिन फिल्म के निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में ऐसा कोई कंटेट नहीं है और यह मुस्लिम विरोध नहीं है न ही पाकिस्तान विरोधी.
उन्होंने आगे कहा कि,’ मैंने रितेश, पुलकित और फिल्म के डायरेक्टर करण अंशुमन के साथ पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के लिए अर्जी भी भरी थी ताकि हम वहां जाकर वहां के मंत्रियों का यह फिल्म दिखा सकें कि इसमें (फिल्म) में किसी के भी विरोध में कुछ नहीं है.
वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी फिल्म के कंटेट की तारीफ की थी. फिल्म के एक भी वीडियो को नहीं हटाया गया, सिर्फ कुछ शब्दों को हटाकर फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसंद भी किया था. फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.