न्यूयार्क: रिलायंस इंडस्टरीज और टाटा मोटर्स समेत सात भारतीय कंपनियां विश्व की 500 सबसे बडी कंपनियों में हैं. फार्च्यून पत्रिका की इस सूची में शीर्ष पर वालमार्ट है. 2015 की फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में इंडियन आयल 119वें स्थान पर है. इसकी वार्षिक आय करीब 74 अरब डॉलर है.
62 अरब डालर की आय वाली रिलायंस इंडस्टरीज (158वें), 42 अरब डालर के साथ टाटा मोटर्स (254वें), 42 अरब डॉलर के साथ भारतीय स्टेट बैंक (260वें), 40 अरब डालर के साथ भारत पेट्रोलियम (280वें), 35 अरब डालर की आय के साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम (327वें) और 26 अरब डालर की आय के साथ ओएनजीसी (449वें) स्थान पर है.
विश्व की 500 प्रमुख कंपनियों की सम्मिलित आय 2014 में 31,200 अरब डॉलर रही और मुनाफा 1,700 अरब डॉलर रहा. इस साल की 500 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में वैश्विक स्तर पर 6.5 करोड कर्मचारी काम करते हैं और 36 देशों में इनका परिचालन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.