पटना: बाढ़ पूर्व तैयारी व मानसून के कमजोर होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने चुनाव को देखते हुए सभी विभागों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक निर्देश प्राप्त कर लें जिससे कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर भी विकास व आवश्यक कार्य बाधित नहीं हो सके.
राज्य के 21 जिलों में औसत से कम बारिश होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों को डीजल अनुदान की राशि वितरित क रने का निर्देश दिया है. इस मद में 91 करोड़ रुपये भी जारी कर दिये गये है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बारिश के मौसम में भी मिट्टी कार्य कराने की अनुमति दे दी है. प्रावधान के अनुसार 15 जून के बाद मिट्टी के कार्य पर रोक लगा दी जाती है. ग्रामीण विकास विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि वह इस दिशा में अनुमति लेकर सभी जिलों में निर्देश भेज दे. अब बारिश के मौसम में भी मनरेगा के तहत रोजगार दिया जायेगा. साथ ही जमींदारी बांधों की मरम्मति का काम भी होगा.
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान बिहार में मॉनसून की विरोधाभासी तस्वीर उभर कर आयी है. उत्तर बिहार के अधिकसंख्य जिलों में बारिश कम हुई है जबकि दक्षिण बिहार में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. 21 जिलों में बारिश कम हुई है जबकि 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. उत्तर बिहार में कम बारिश को देखते हुए किसानों को बिचड़े लगाने, उसे बचाने व रोपनी में मदद के लिए डीजल सब्सिडी वितरित करने का निर्देश दिया गया.