Advertisement
जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र में घटी घटना
बिहारशरीफ : पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने की घटना घटी है. इस बाबत मृतका की मां ने बहू के खिलाफ कांड दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. घटना जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि घटी. पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह मृतक […]
बिहारशरीफ : पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने की घटना घटी है. इस बाबत मृतका की मां ने बहू के खिलाफ कांड दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
घटना जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव में मंगलवार की देर रात्रि घटी. पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह मृतक का शव उसके घर के एक कमरे से बरामद किया है.घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए छबिलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है.
मृतक की मां जोगेश्वरी देवी ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व अपने पुत्र दीपू मिस्त्री की शादी सुमन देवी से करायी थी. शादी के बाद से ही उसकी बहू घर में बेवजह कलह व मारपीट करती थी. इस बाबत कई बार घर के सदस्यों द्वारा बहू को समझाने का प्रयास किया गया था. मंगलवार की संध्या बहू द्वारा ही हमारे पुत्र की हत्या गरदन में रस्सी फंसा कर दी गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस बाबत घर के दूसरे सदस्यों से पूछताछ की गयी है.पुलिस आरोपिता की गिरफ्तारी कर सकती है.घटना की पूरी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement