25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ के पहुंचने पर खुला ताला

टीसी व अन्य मांगों को लेकर लेकर छात्रों ने किया विद्यालय बंद राजपुर : नागपुर स्थित जीएम उच्च विद्यालय में मैट्रिक पास छात्रों ने टीसी नहीं मिलने पर जम कर हंगामा किया. छात्रों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी जड़ जम कर हंगामा किया. विदित हो कि इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मदन मोहन के […]

टीसी व अन्य मांगों को लेकर लेकर छात्रों ने किया विद्यालय बंद
राजपुर : नागपुर स्थित जीएम उच्च विद्यालय में मैट्रिक पास छात्रों ने टीसी नहीं मिलने पर जम कर हंगामा किया. छात्रों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी जड़ जम कर हंगामा किया. विदित हो कि इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मदन मोहन के आकस्मिक निधन से विगत कई महीने से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा किसी को प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है. इसके कारण विद्यालय का कार्य बाधित हो रहा है. इधर छात्रों की माने, तो कॉलेज में नामांकन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक है, लेकिन आज तक बच्चों को टीसी नहीं मिल पाया है.
इसी आलोक में विद्यालय के छात्र नरेंद्र कुमार, मदन कुमार, विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने टीसी नहीं मिलने, पुस्तकालय का नियमित संचालन करने, विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित कई अन्य मांगों के समर्थन में विद्यालय में करीब 9.00 बजे ताला जड़ दिया. विद्यालय परिसर में पहुंचे शिक्षक अमरनाथ सिंह, विनोद कुमार को भी बाहर बरामदे में बैठना पड़ा. छात्रों में स्कूल के प्रबंधक व विभागीय सुस्ती के प्रति काफी रोष देखा गया.
मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया पति हीरामन राम के समझाने पर बच्चों ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने आंदोलन को जारी रखा. इसके बाद शिक्षकों की सूचना पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पांडेय और बीडीओ के निर्देश के आलोक में बीइओ रघुवंश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश राय ने स्कूल में पहुंच कर छात्रों की समस्याओं को तुरंत खत्म करने का आश्वासन दिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पांडेय ने बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 24 जुलाई से सभी छात्रों को टीसी मिलना प्रारंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें