10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को जाम से मिलेगी निजात

दो रेलवे ढालों पर बनेगा संयुक्त रोड ओवरब्रिज छपरा (सदर) : छपरा-बनियापुर-सलेमपुर एनएच 101 पर श्यामचक, छपरा से उत्तर दोनों रेलवे ढालों पर बनेगा सड़क ओवरब्रिज. केंद्र सरकार के भूतल परिवहन विभाग द्वारा श्याम चौक से उत्तर छपरा जंकशन से वाराणसी तथा छपरा से सीवान जानेवाले रेलवे ढाला पर इस सड़क ओवरब्रिज के निर्माण की […]

दो रेलवे ढालों पर बनेगा संयुक्त रोड ओवरब्रिज
छपरा (सदर) : छपरा-बनियापुर-सलेमपुर एनएच 101 पर श्यामचक, छपरा से उत्तर दोनों रेलवे ढालों पर बनेगा सड़क ओवरब्रिज. केंद्र सरकार के भूतल परिवहन विभाग द्वारा श्याम चौक से उत्तर छपरा जंकशन से वाराणसी तथा छपरा से सीवान जानेवाले रेलवे ढाला पर इस सड़क ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति देने के बाद एनएच 101 के कार्यपालक अभियंता ने ओवरब्रिज के मैप की स्वीकृति के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को भेजा है.
वहां से स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. इस सड़क ओवरब्रिज का निर्माण इपीसी मोड पर होगा. इस सड़क के निर्माण से एक ओर जहां छपरा शहर को जाम से निजात मिलेगी वहीं आमजनों को काफी सहूलियत होगी.
भूमि अधिग्रहण के लिए भू-अजर्न पदाधिकारी को लिखा
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने जिला भू-अजर्न पदाधिकारी से इस सड़क ओवरब्रिज के निर्माण में भूमि के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है. वहीं श्री सिंह ने बताया कि यह आरओ भी सड़क के वर्तमान ढांचे के अनुसार नहीं बल्कि 18 डिग्री झुकाव पर बनाया जायेगा, जिसपर वाहनों की गति में कमी नहीं होगी, न दुर्घटना की आशंका रहेगी.
66 करोड़ की लागत से 1.39 किमी लंबा बनेगा ओवरब्रिज
एनएच 90 श्यामचक से बनियापुर जानेवाले एनएच 101 के दोनों रेलवे ढालों पर बननेवाले इस सड़क ओवरब्रिज की लंबाई 1393.72 मीटर होगी. वहीं पुल पर पथ की चौड़ाई 13 मीटर तथा दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जायेगा.
यह जानकारी पथ निर्माण विभाग की कार्यपालक अभियंता प्रभात नारायण सिंह ने दी. वहीं पुल के नीचे भी पूर्व की तरह सड़क आम लोगों की सुविधा के लिए बनायी जायेगी. दोनों रेलवे ढालों के उत्तर 840 मीटर तथा दक्षिण 900 मीटर ढाला बनाया जायेगा, जिससे वाहनों के पुल से क्रॉसिंग में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें