Advertisement
राजद का बेमेल गंठबंधन
दरभंगा : सूबे में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह एनडीए के नेता तय करेंगे, मैं मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल नहीं हूं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. स्थानीय लहेरियासराय स्थिति परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि मैं […]
दरभंगा : सूबे में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह एनडीए के नेता तय करेंगे, मैं मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल नहीं हूं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही.
स्थानीय लहेरियासराय स्थिति परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं, अगर गठबंधन यह जिम्मेवारी देगा तो मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और राजद-कांग्रेस का महागंठबंधन बेमेल गंठबंधन है. यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने जनता के वोट का अपमान कर राजद से गंठबंधन किया है.
यह जनता के साथ धोखा है. चुनाव में इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर मुङो जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी है, न कि मेरे कहने पर. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुङो नीतीश सरकार के बाहुबलियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं का यह बेमेल साथ ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अब तो पोस्टर में नीतीश कुमार खुद ही एक और मौका मांग रहे हैं.
जबकि यह काम उनके मंत्रियों का है. जब उन्होंने जनता से किये वायदा को पूरा किया ही नहीं, तो फिर जनता मौका कैसे देगी. यह अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने सा है. इस मौके पर पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक नीतीश मिश्र, वृषिण पटेल सहित हम के जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ, फूल कुमार टेकटरिया, पूर्व जिप अध्यक्ष लालबाबू यादव आदि मौजूद थे.
उधर, प्रखंड के कुर्सों-मछैता के हाट गाछी स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम सेक्यूलर पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने अलीनगर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन सह आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन का पराजय निश्चित है. जिन जिन कल्याणकारी योजनाओं में मेरे द्वारा पास किया गया, उसे निरस्त कर दिया गया. आज फिर से नीतीश कुमार उसी योजना को एक एक कर पास कर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि हमने जो निर्णय लिया था, वह पूरी तरह सही था.
उन्होंने लालू-नीतीश के असमय प्रेम पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इन दोनों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आगामी 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुजफ्फरपुर मे होने वाली रैली के बाद महागंठबंधन के बंटाधार होने का जिक्र भी उन्होंने किया. श्री मांझी ने कहा कि आज फिर से अपराधियों एवं रंगदारो का बोलबाला हो गया है.
दलित महादलित गरीब गुरबे का विकास बाधित हो गया है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने महादलितों एवं गरीबों से कहा कि धैर्य न खोयें. फिर से आपको मान व सम्मान मिलेगा. सभा को पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, वृषिण पटेल, शकुनी चौधरी, महाचन्द्र प्रसाद सिंह, नीतीश मिश्र आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता अलीनगर विधानसभा संयोजक नसीम आजम सिद्विकी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement