Advertisement
2404 बेरोजगारों का हुआ प्लेसमेंट
सूबे में जिला को मिला दूसरा स्थान मधुबनी : बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के मामले में मधुबनी जिले को बिहार में दूसरा स्थान मिला है. जिले के 2404 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है. पहले स्थान पर पटना रहा जहां 2987 बेरोजगारों का प्लेसमेंट हुआ. तीसरे स्थान पर जमुई जिला रहा जहां 2054 बेरोजगारों का प्लेसमेंट […]
सूबे में जिला को मिला दूसरा स्थान
मधुबनी : बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के मामले में मधुबनी जिले को बिहार में दूसरा स्थान मिला है. जिले के 2404 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है. पहले स्थान पर पटना रहा जहां 2987 बेरोजगारों का प्लेसमेंट हुआ.
तीसरे स्थान पर जमुई जिला रहा जहां 2054 बेरोजगारों का प्लेसमेंट हुआ. जिले के दूसरे स्थान पर आने से बेरोजगारों में उम्मीद जगी है कि उन्हें निकट भविष्य में उन्हें भी जिला नियोजनालय के माध्यम से रोजगार मिलेगा.
दो कैंप व एक मेला लगा
इस वित्तीय वर्ष में जिला नियोजनालय परिसर लगाये गये दो कैंप व वाटसन हाइस्कूल मैदान परिसर में लगाये गये एक नियोजन मेला में ही जिले ने यह उपलब्धि हासिल कर ली. बेरोजगारों को इंस्योरेंस, सुरक्षा प्रहरी, एटीएम ऑपरेटर, मार्केटिंग एग्जेक्यूटिव, आइटीआइ सहित अन्य कॉरपोरेट क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिले.
जिले में बेरोजगारी दूर करने की यह सार्थक पहल साबित हुई. जिला नियोजन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अगला नियोजन मेला 18 जनवरी 2016 को वाटसन हाई स्कूल परिसर में लगेगा. उन्होंने बेरोजगारों का आह्वान किया कि वे अभी से ही जिला नियोजन कार्यालय से निबंधन करा लें.
20 हजार को कौशल विकास का लाभ
जिले में 20 हजार बेरोजगारों को शीघ्र ही कौशल विकास मिशन का लाभ मिलेगा. इसके लिए जिला नियोजनालय से 32 वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर की पहचान कर उनकी सूची स्थायी निबंधन व निरीक्षण के लिये निदेशक नियोजन पटना को भेज दी गयी है. कौशल विकास मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
कार्यालय नये भवन में
जिला नियोजनालय का भवन काफी जजर्र व क्षतिग्रस्त भवन में चल रहा था. इसे नये भवन में स्थानांतरित किया गया है. बेरोजगारों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की है व इसके लिये प्रभात खबर को साधुवाद दिया है. जिला नियोजनालय भवन की जजर्र दशा को प्रभात खबर ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिला परिषद के भवन में निचले मंजिल में कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है. खासकर महिला व विकलांग बेरोजगारों को नये भवन मिलने से काफी राहत मिली है.
जिले में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी
आबादी बढ़ने के साथ ही जिले में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गयी है. बेरोजगार युवक कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार को निबंधित सभी बेरोजगारों को कम से कम 15 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देनी चाहिए.
जिला बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सभी निबंधित बेरोजगारों को कम से कम 15 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दी जाये. उनका कहना है कि जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बेरोजगारों को लैपटॉप दे सकते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री 15 हजार बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दे सकते.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला नियोजन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वे बेरोजगारों को नियोजन दिलाने में जिले को पहले स्थान पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये जिला नियोजनालय में शीघ्र नियोजन कैंप लगाया जायेगा. साथ ही विकलांगों को रोजगार दिलाने के लिये भी नियोजन कैंप लगाया जायेगा. सभी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिये 18 जनवरी 2016 को वाटसन हाई स्कूल मैदान परिसर में नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा.
श्री कुमार ने जिले के बेरोजगारों को सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिये जिला नियोजनालय से संपर्क स्थापित करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिले के हजारों बेरोजगारों को कौशल विकास योजना का लाभ भी मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement