धोरैया. धनकुंड ओपी क्षेत्र के बबुरा गांव में बाप बेटे के बीच हुए रंजिश में आधे दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये़ जख्मियों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ इस बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्रथम पक्ष के सूचक मो सेराज ने अपने पुत्र मो शहंशाह, पतोहु बीबी गुड्डी, मो सोनू, बीबी बुच्ची, मो सजीर व मो अखलाक के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज करायी है़ सूचक ने कहा है कि 20 जुलाई की शाम अपने घर पर बैठा था़ तभी आरोपी आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे़ बीच बचाव करने आये पुत्र मो शमशाद के साथ भी बेरहमी से मारपीट की तथा बक्से में रखा पचास हजार ले लिया़ इधर, द्वितीय पक्ष के शबीना खातून पति मो नौशाद ने मो मजहर, मो़ शमशाद, शहनवाज आलम, मो शहवाज, मो सेराज सहित छह को नामजद बनाया है़ प्राथमिकी में पति को मारपीट कर जख्मी किये जाने की बात बतायी गयी है़ पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है़भैंस चराने के विवाद में मारपीटधोरैया. थाना क्षेत्र के नाननपैर निवासी अर्जुन पासवान ने मारपीट कर जख्मी किये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही मो कुर्शीद, मो ताहुर, मो मोजीम, मो इरफान व मो सन्नु को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि 20 जुलाई को गौरा बहियार में भैंस चरा रहा था़ तभी आरोपी आये तथा जबरन मारपीट करने लगे़ बीच बचाव करने आये पुत्र कृष्ण गोपाल पासवान के साथ भी मारपीट की़ पुलिस छानबीन में लगी है.
BREAKING NEWS
मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी
धोरैया. धनकुंड ओपी क्षेत्र के बबुरा गांव में बाप बेटे के बीच हुए रंजिश में आधे दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये़ जख्मियों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ इस बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्रथम पक्ष के सूचक मो सेराज ने अपने पुत्र मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement