11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय स्तर पर होगी 22 तरह की दवाओं की खरीदारी

राज्य स्वास्थ्य समिति से दर स्वीकृत होने के बाद दिया जायेगा ऑर्डरमुजफ्फरपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए 22 दवाओं की मंजूरी दे दी है. इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है. अब राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दर स्वीकृत होने के बाद जिला स्तर पर इन […]

राज्य स्वास्थ्य समिति से दर स्वीकृत होने के बाद दिया जायेगा ऑर्डरमुजफ्फरपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय स्तर पर खरीदारी के लिए 22 दवाओं की मंजूरी दे दी है. इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है. अब राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दर स्वीकृत होने के बाद जिला स्तर पर इन दवाओं की खरीदारी होगी. निविदा 23 को खोली जायेगी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि जिले में कई दवाओं की कमी है. इसमें फिलहाल 22 तरह की दवाओं की खरीद के लिए मंजूरी मिली है. दवाओं में मेट्रोनिडाजोल, पारासिटामोल, सलबुटामोल, सिप्रोफलॉक्सिन, आरएल, डीएनएस, ब्लीचिंग पावडर, हैलोजन, गैमेक्सीन, चूना, एएववीएस, सेट्रीमाइड लोशन, डाइक्लोमीन एंड पारासिटामोल, डिक्लोफेनैक, ऑनडैनस्ट्रोन, डेक्सट्रोज, आवी सेट, कॉट्रीमोक्साजोल, ऑक्सीटॉसिन, जेनटामाइसिन आदि है. दर स्वीकृत होते ही संबंधित एजेंसी को ऑर्डर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें