फोटो-17 दुर्घटनाग्रस्त टेंपो, 18 विलाप करते मृतका के परिजन– बहेड़ा गांव के नाका ढाला के समीप हुई दुर्घटना– 10 फिट गहरे खड्ड में गिरा टेंपो, जख्मी इलाजरत– मृतका व सभी जख्मी यात्री नेपाल के सलार्ही के रहनेवालेमेजरगंज : थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव के नाका ढाला के समीप बुधवार की दोपहर टेंपो पलटने से एक महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं टेंपो में सवार मां-पुत्र समेत सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी संगीता देवी पति इंदल पासवान, रेंजो कुमार(सात वर्ष) पिता जागेश्वर पासवान, निर्मला देवी पति जागेश्वर पासवान, उमेश पासवान एवं झपटिया देवी को इलाज के लिए पीएचसी एवं गोलिया देवी पति नागा पासवान व अर्चना कुमारी(10 वर्ष) पिता अनुज पासवान को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. मृतका लोचन पासवान की पत्नी केसरी देवी(60 वर्ष) एवं सभी जख्मी लोग नेपाल के सर्लाही जिले के मधुबनी के रहनेवाले हैं. दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टेंपो पलटने के बाद 10 फिट नीचे खड्ड में गिर गया. सूचना पर थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, सअनि कामख्या नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. जब्त टेंपो मेजरगंज खाप टोला निवासी चंदेश्वर मंडल का बताया जा रहा है. पुलिस प्राथमिकी की प्रक्रिया में जुट गयी है.
टेंपो पलटने से महिला की मौत, सात जख्मी
फोटो-17 दुर्घटनाग्रस्त टेंपो, 18 विलाप करते मृतका के परिजन– बहेड़ा गांव के नाका ढाला के समीप हुई दुर्घटना– 10 फिट गहरे खड्ड में गिरा टेंपो, जख्मी इलाजरत– मृतका व सभी जख्मी यात्री नेपाल के सलार्ही के रहनेवालेमेजरगंज : थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव के नाका ढाला के समीप बुधवार की दोपहर टेंपो पलटने से एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement