गम्हरिया. बुधवार को बीडीओ सह एमडीएम प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या नौ पर टीएचआर वितरण किया जा रहा था, जहां एमडीएम प्रभारी घटिया चावल, घटिया दाल को देख कर सेविका को फटकार लगायी. वहीं टीएचआर का वितरण का रजिस्टर दिखाने का कहा.
सेविका के द्वारा रजिस्टर नहीं दिखाने पर सेविका से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं इटवा जिवछपुर के कुछ लाभार्थी बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंच कर प्रभारी के समक्ष आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 घटिया सामग्री वितरण की शिकायत की.
वहीं शिकायत कर रहे लाभार्थी ने कहा सेविका ममता देवी के द्वारा मनमाने तरीके से केंद्र का संचालन करती है. मौके पर प्रभारी ने कहा कि जांच कर संबंधित सेविका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.