उदाकिशुनगंज. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को जनता दरबार में डेढ़ दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया. सीओ उत्पल हिमवान व थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय की उपस्थित में फरियादियों की भीड़ देखी गयी.
जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित आये थे. जौतेली पंचायत से वादी रामानंद झा व प्रतिवादी चंद्रा नंद झा के मामले में फैसला सुनाते हुए सीओ ने कहा कि मामला केला का फसल से संबंधित है, जिसका निष्पादन दोनों पक्षों को फसल कटाई के समय आधा-आधा हिस्सा बंटवाने का आदेश पारित किया. उसके बाद केला का फसल कटाई के बाद भू स्वामी का अधिकार जमीन पर होगा.
जनता दरबार में बीड़ीरणपाल, खाड़ा, बुधमा, लक्ष्मीपुर, उदाकिशुनगंज, नयानगर, शाहजादपुर, पीपड़ा करौती, लश्करी आदि पंचायतों के परियादियों की भूमि संबंधी मामले का निष्पादन किया गया. जनता दरबार कार्यक्रम में दारोगा सुभाष सिंह, अरुण सिंह, वीपी सिंह, राजेश कुमार, सीआइ रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.