देवघर : जेवीएम नेता प्रदीप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध प्रदर्शन के बाद की गयी है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा पहले ही कर रखी थी. पार्टी की मांग है कि पहले विस्थापितों को मुआवजा मिलना चाहिए उसके बाद सरकार आगे का अधिग्रहण या काम शुरू कर सकती है. जेवीएम की इस मांग का झामुमो समेत कई प्रमुख पार्टियां भी समर्थन कर रही है.
BREAKING NEWS
जेवीएम नेता प्रदीप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी
देवघर : जेवीएम नेता प्रदीप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध प्रदर्शन के बाद की गयी है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जेल भरो आंदोलन की घोषणा पहले ही कर रखी थी. पार्टी की मांग […]
इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है जिसने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया था. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था आज पार्टी उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर देवीपुर थाने का घेराव करने उतरी थी. इसी दौरान कई कार्यकर्ता और प्रमुख नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. इस क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को पुरजोर विरोध किया जा रहा है और विपक्षी पार्टियां इसे अपना हथियार बनाकर एक आंदोलन खड़ा करने का मन बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement