20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 323 अंकों की जबरदस्‍त उछाल के साथ 28,500 के पार, निफ्टी 8,634 पर

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज दिनभर के उतार-चढाव भरे कारोबार के बाद 322.79 अंक के उछाल के साथ 28,504.93 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी भी 104.05 अंक के लाभ के साथ 8,633.50 अंक पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप का कारोबार आज 144 […]

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज दिनभर के उतार-चढाव भरे कारोबार के बाद 322.79 अंक के उछाल के साथ 28,504.93 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी भी 104.05 अंक के लाभ के साथ 8,633.50 अंक पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप का कारोबार आज 144 अंको की उछाल के साथ काफी अच्‍छा रहा. उस अनुपात में स्‍मॉलकैप के शेयरों में 99 अंकों की तेजी ही दर्ज की गयी.

मानसून सत्र के पहले दिन भारी हंगामें से सदन की कार्रवाई प्रभावित होने से हतोत्‍साहित भारतीय शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ शुरू हुआ था. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 40 अंकों की गिरावट के साथ 28,141 अंक पर पहुंच गया था. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 15 अंक टूटकर 8,514 पर कारोबार कर रहा था. प्रमुख सूचकांकों में भले ही गिरावट हो लेकिन मिडकैप और स्‍मॉलकैप के सूचकांक सुबह से ही हरे निशान में नजर आ रहे थे.

विशेषज्ञों की मानें तो इंफोसिस के रिजल्‍ट से जहां एक बार मंगलवार को सेंसेक्‍स बढत के साथ कारोबार कर रहा था, वहीं सन फार्मा में आई गिरावट का जबरदस्‍त असर बाजार पर पड़ा और शेयर लुड़क गये. मंगलवार को शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली दबाव से 238 अंक की गिरावट के साथ 28,182.14 पर बंद हुआ था. वैसे बाजार में आज आइटी कंपनी इंफोसिस का शेयर आकर्षण के केंद्र में रहा था.

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिरावट के साथ 28,391.82 अंक पर खुला लेकिन तुरंत इसमें तेजी आयी थी और विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ इंफोसिस के बेहतर नतीजे के दम पर यह 28,518.06 अंक तक चला गया. कारोबार के दौरान यह 28,138.30 अंक तक चला गया था लेकिन अंत में 237.98 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,182.14 अंक पर बंद हुआ था.

50 शेयरों वाला नेशनल भी 74 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 8,529.45 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 8,517.90 से 8,646.75 अंक के दायरे में रहा. सतर्क निवेशकों ने स्वास्थ्य, रीयल्टी, रिफाइनरी, बैंकिंग तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया. सर्वाधिक गिरावट सन फार्मा में देखी गयी जो 15 प्रतिशत नीचे आया था. कंपनी शेयर सर्वाधिक 14.95 प्रतिशत लुढककर 805.30 रुपये पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें