15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल अधिकारों के लिए मिल कर कार्य करेंगे चर्च

रांची: बाल अधिकार के सवाल पर विभिन्न चर्च अपने स्तर व अन्य संगठनों के साथ मिल कर कार्य करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को देश के लूथेरन चर्चो के संगठन यूनाईटेड इवांजेलिकल चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) द्वारा बाल अधिकार व बाल श्रम विषय पर एचआरडीसी में आयोजित विभिन्न संस्था- संगठनों की बैठक में लिया गया. इस […]

रांची: बाल अधिकार के सवाल पर विभिन्न चर्च अपने स्तर व अन्य संगठनों के साथ मिल कर कार्य करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को देश के लूथेरन चर्चो के संगठन यूनाईटेड इवांजेलिकल चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) द्वारा बाल अधिकार व बाल श्रम विषय पर एचआरडीसी में आयोजित विभिन्न संस्था- संगठनों की बैठक में लिया गया.

इस मौके पर यूइएलसीआइ के रेव्ह सामुएल लोगन ने कहा कि बच्चे अपने अधिकारों के लिए लड़ नहीं सकते. हमें उनकी लड़ाई लड़नी होगी. जीइएल चर्च के महासचिव एलियाजर टोपनो ने कहा कि जीइएलल चर्च चाइल्ड पॉलिसी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बैठक में बाल अधिकारों के बारे में आम लोगों में जानकारी की कमी, बालश्रम के बढ़ते प्रचलन और बाल व महिला सुरक्षा विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं के प्रति वृहत समाज को संवेदनशील बनाया जायेगा. बैठक में जीइएल चर्च के डिप्टी मोडरेटर बिशप जोलेन मार्शल टोपनो, अटल खेस, बिशप अमृत जय एक्का, फादर अगस्टीन केरकेट्टा, रेव्ह टीएससी हंस, रेव्ह मनमसीह एक्का व कई अन्य संगठनों के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें