पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरी महिला दुष्कर्म की शिकार होने के बाद भी बदमाशों के चंगुल से किसी तरह बच निकली. इस घटना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस के गांव में पहुंचने पर उन्हें ग्रामणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में स्थानीय लोगों ने पथावरोध भी किया. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक महिला की दुष्कर्म कर हत्या की गयी है.
दूसरी महिला की मेडिकल जांच में दुष्कर्म के प्रमाण नहीं मिले. फिर भी वह क्यों अपने आप को दुष्कर्म की शिकार बता रही है, इसकी जांच की जारी ही है. मृतका का नाम सात्ताे दास (40) है. दूसरी पीड़िता 50 वर्ष की बतायी जाती है. दोनों रिश्तेदार हैं. सात्ताे दास हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत भालुका गांव की रहनेवाली थी. सोमवार शाम को दोनों एक साथ किसी रिश्तेदार के घर जा रही थीं.
लालबथनी गांव जाने के दौरान तीन-चार अज्ञात लोगों ने दोनों को उठा लिया और नजदीक के पाट खेत में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. एक महिला बेहोश हो गयी और दूसरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. जीवित पीड़िता ने बताया कि सात्ताे दास की बेटी के साथ उसके बेटे का विवाह हुआ था. पोती होने के बाद सात्ताे अपनी बेटी से मिलने तियोरपाड़ा स्थित संबंधी के घर आयी थी. सोमवार शाम को दोनों संबंधी किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी. उसी दौरान उनलोगों के साथ यह हादसा हुआ.
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ भी दुष्कर्म हुआ था. उसके बाद वह बेहोश हो गयी. जब वह होश में लौटी, तो देखा कि संबंधी का शव पास में पड़ा हुआ है. वह किसी तरह से वहां से भाग के घर चली आयी. मानिकचक पंचायत समिति के माकपा सदस्य समीरन मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पीड़िता के साथ बातचीत कर अपराधियों को चिह्न्ति करने की कोशिश की जा रही है.