22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातिगत जनगणना को छोड़ेंगे नहीं, डायलूट कर रही भाजपा : लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि जातिगत जनगणना रिपोर्ट के लिए लड़ाई छिड़ गयी है. भाजपा की किस्मत खराब है कि इलेक्शन में यह बात निकल गयी. चुनाव के पहले सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना रिपोर्ट आ गयी. भाजपा चोरी में पकड़ी गयी. नरेंद्र मोदी, अमित शाह व सुशील मोदी को बताना पड़ेगा कि […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि जातिगत जनगणना रिपोर्ट के लिए लड़ाई छिड़ गयी है. भाजपा की किस्मत खराब है कि इलेक्शन में यह बात निकल गयी. चुनाव के पहले सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना रिपोर्ट आ गयी.

भाजपा चोरी में पकड़ी गयी. नरेंद्र मोदी, अमित शाह व सुशील मोदी को बताना पड़ेगा कि पीठ पर बोरा ढोनेवाला 51 फीसदी मजदूर किस जाति का है. अगर भाजपा कहती है कि जातिगत रिपोर्ट में त्रुटि है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जो रिपोर्ट जारी की, वह क्या है? यह बात कहां से आ गयी कि देश में कितने लोग गरीब हैं. एक-एक आदमी के घर, रोजगार, जाति के बारे में पूछकर रिपोर्ट तैयार की गयी है. गांव की तसवीर बदरंग है.

अगर कोई जाति रिपोर्ट में त्रुटि की बात करता है तो बतानेवाला उल्लू है और समझनेवाला नासमझ. भाजपा बोल दे कि वह रिपोर्ट जारी नहीं करेगी. दरअसल बात है कि भाजपा मामले को डायलूट करना चाहती है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को अपने सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड में राजद के सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जातीय जनगणना को लेकर पार्टी की रणनीति व कार्यक्रम पर चर्चा की. लालू ने कहा कि भाजपा गरीबों के जले पेट पर नमक छिड़क रही है. इसी को लेकर पूरी लड़ाई की रूपरेखा तैयार की गयी है. बुधवार को अनुसूचित जाति व जनजाति के संगठनों द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा. गांधीमैदान में दिन के 11 बजे वह मार्च को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.

फिर आर ब्लॉक पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. 26 जुलाई को दिन में गांधी मैदान स्थित गांधीमूर्ति के पास रिपोर्ट जारी करने के लिए उपवास रखा जायेगा. उसी दिन शाम में पूरे प्रदेश में लालटेन के साथ मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इस पर भी बीजेपी नहीं चेती तो 27 जुलाई को पूर्ण बिहार बंद रहेगा. बंद के दौरान रेल को नहीं रोका जायेगा, एंबुलेंस व स्कूली बस व टेम्पों को बंदी से बाहर रखा जायेगा. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि बंदी के दौरान किसी भी वाहन का शीशा नहीं तोड़ा जायेगा. बंद के कारण बसों, ट्रकों व अन्य वाहनों के ड्राइवरों को पानी पिलाने की व्यवस्था की जायेगी. यह बताया जायेगा कि बंद में सहयोग करें.

इन सभी मुद्दों को पार्टी नेताओं को समझाया गया. इसे संसद में भी उठाया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में जगदानंद प्रसाद सिंह,डा रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे, अब्दुलबारी सिद्दीकी,मुंद्रिका सिंह यादव, इलियास हुसैन, कांति सिंह सहित सभी वरीय नेता मौजूद थे.

मढ़ौरा कारखाना व मुंगेर पुल क्यों नहीं दे रही भाजपा सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में आकर कई योजनाओं के उद्घाटन के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि यूपीए की सरकार में जो काम पूरा नहीं हुआ उसको वेटनरी कॉलेज में बटन दबाने आ रहे हैं. बिहार में यूपीए के समय लंबित योजनाओं को पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं. चाहे वह मढ़ौरा का रेल कारखाना हो या मुंगेर के रेल पुल का निर्माण. काम पूरा नहीं हुआ और चले आ रहे हैं उद्घाटन करने. देश के लिए आखिर नरेंद्र मोदी ने क्या किया है. उन्होंने नारा भी दिया कि ‘युवा-युवती करे पुकार, कहां गया हमारा रोजगार’. यह पूछे जाने पर कि राजद के बिहार बंद के दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि अच्छी बात है. रिपोर्ट जारी होने और बंद में कोई विरोध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें