हावड़ा. शादी का प्रलोभन देकर एक युवती से लगातार संबंध बनाने के आरोप में एक विवाहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना पांचला थाना अंतर्गत चापड़ा गांव की है. आरोपी का नाम मंजूर अहमद खान (28) है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब युवती गर्भवती हो गयी. पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मंजूर ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद युवती से संपर्क तोड़ दिया. सोमवार रात युवती की तबीयत बिगड़ गयी. डॉक्टर के पास जाने पर पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है. इसकी खबर परिजनों को मिलते ही उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी. युवती ने बताया कि पड़ोसी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये हैं. घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी गयी. गांव में पंचायत बैठायी गयी. पंचायत में आरोपी को बुलाया गया. आरोपी ने अपनी गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद खबर पुलिस को दी गयी. मौके से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे उलबेडि़या अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
हावड़ा. शादी का प्रलोभन देकर एक युवती से लगातार संबंध बनाने के आरोप में एक विवाहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना पांचला थाना अंतर्गत चापड़ा गांव की है. आरोपी का नाम मंजूर अहमद खान (28) है. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब युवती गर्भवती हो गयी. पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement