नयी दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज कहा कि दोनों देशों को टकराव से सहयोग की ओर बढना चाहिए तथा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संबंधों को सामान्य बनाने के उत्सुक हैं.वह पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक और कुछ दूसरे अलगाववादी नेता मौजूद थे.
बासित ने कहा, हम रिश्तों में सुधार चाहते हैं. हमें अच्छे पडोसियों की तरह रहना चाहिए और एक दूसरे के विकास का साधन बनना चाहिए. उन्होंने कहा, हमने संघर्ष के 67 साल देख लिए, हमें टकराव से सहयोग की ओर बढना चाहिए. हम इसके मुमकिन होने की दुआ करते हैं.
पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में दोनों देश बैठेंगे और अपने परस्पर मुद्दों पर चर्चा करेंगे.उन्होंने कहा, हमारी ख्वाहिश है कि कश्मीर समेत सभी मसलों का हल बातचीत के जरिए होना चाहिए.बासित ने कहा कि नवाज शरीफ के नेतृत्व के तहत पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है और सभी विवादों के समाधान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा.
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते होंगे. पिछले दिनों रुस के उफा शहर में एससीओ शिखर बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ से मुलाकात की थी.ईद मिलन कार्यक्रम में जामा मस्जिद के शाही इमाम, कांग्रेस नेता मणिशंकर अयर, कई पत्रकार और शिक्षाविद् शामिल हुए.