नयी दिल्ली : अगले साल 11 मार्च से तीन अप्रैल तक भारत के आठ शहरों में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा. मैच बेंगलूरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली और कोलकाता में होंगे.
चार साल पहले भारत में हुए विश्व कप के दौरान कोलकाता में कोई बड़ा मैच नहीं खेला गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था चूंकि आईसीसी ने पाया था कि ईडन गार्डंस पर मरम्मत का काम पूरा नहीं हुआ है.
इससे पहले हालांकि ईडन गार्डंस पर 1987 रिलायंस कप फाइनल और 1996 विश्व कप सेमीफाइनल खेला गया था. बीसीसीआई ने कहा कि चुने हुए आयोजन स्थलों को मानदंडों पर खरा उतरना होगा. बोर्ड ने एक बयान में कहा , आईसीसी और बीसीसीआई के मानदंडों पर खरा उतरने के बाद ही इन स्थानों पर मैच होंगे. भारत में टी20 विश्व कप पहली बार होने जा रहा है. भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला था.
टूर्नामेंट के बारे में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा , हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन से गौरवान्वित हैं. हमने इस घोषणा के साथ तैयारी शुरु कर दी है. हम इस टी20 विश्व कप को प्रतिभागियों और दर्शकों के लिये यादगार बनाना चाहते हैं. बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिये प्रबंधन समिति का भी गठन किया है जिसके अध्यक्ष डालमिया और समन्वयक ठाकुर होंगे.
समिति के अन्य सदस्यों में संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, उपाध्यक्ष जी गंगा राजू, आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष आशीष शेलार और ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव आशीर्वाद बहेडा शामिल हैं.