9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मांझी : द माउंटेनमैन’ तैयार 21 अगस्त को होगी रिलीज

गया: गेहलोर घाटी में अपने बाहुबल के बूते पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना डालनेवाले दशरथ मांझी पर बन रही फिल्म ‘मांझी : द माउंटेनमैन’ बन कर तैयार है. यह अगले महीने की 21 तारीख को रिलीज होगी. यह जानकारी फिल्म के लिए बतौर एक्टर काम कर चुके धामा वर्मा ने दी. उल्लेखनीय है […]

गया: गेहलोर घाटी में अपने बाहुबल के बूते पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना डालनेवाले दशरथ मांझी पर बन रही फिल्म ‘मांझी : द माउंटेनमैन’ बन कर तैयार है. यह अगले महीने की 21 तारीख को रिलीज होगी.

यह जानकारी फिल्म के लिए बतौर एक्टर काम कर चुके धामा वर्मा ने दी. उल्लेखनीय है कि यह गरीबी व तंगहाली में ही पूरी जिंदगी गुजार देनेवाले स्वर्गीय मांझी के साहस, शौर्य व पराक्रम को प्रतिबिंबित करती फिल्म है.

फिल्म के एक अन्य कलाकार अशोक कुमार अंज के मुताबिक, केतन मेहता के निर्देशन में बनी दीपा शाही की इस फिल्म में खेती-किसानी के काम से गेहलोर पहाड़ के इस पास से उस पार जाने की अपनी पत्नी की पीड़ा से मर्माहत श्री मांझी द्वारा अकेले दम पहाड़ को काट कर सड़क बनाने के उनके फैसले और अंतत: रास्ता बना डालने की उनकी उपलब्धि को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की कोशिश की गयी है. फिल्म में दशरथ मांझी की भूमिका अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और उनकी पत्नी फगुनिया देवी की भूमिका अभिनेत्री राधिका आप्टे ने निभायी है. फिल्म के अन्य कलाकारों में पीयूष मिश्र, प्रशांत नारायण, इमरान अली, विपिन सिन्हा, आदित्य, टी भुलिया और पंकज त्रिपाठी के नाम भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें