Advertisement
जानलेवा हमला कर 70 हजार लूटे
जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी के साथ हुई घटना देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत आइबीपी ढाबा में खाना खा रहे जामताड़ा के कोर्ट मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी मृत्युंजय सिंह पर रविवार रात को आठ की संख्या में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा तगादा का करीब 70 हजार रुपया लूट लिया. किसी तरह वहां से […]
जामताड़ा के कपड़ा व्यवसायी के साथ हुई घटना
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत आइबीपी ढाबा में खाना खा रहे जामताड़ा के कोर्ट मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी मृत्युंजय सिंह पर रविवार रात को आठ की संख्या में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा तगादा का करीब 70 हजार रुपया लूट लिया. किसी तरह वहां से वह जान बचा कर भाग निकला, किंतु रास्ते में बेहोश हो कर गिर पड़ा. देर रात में करीब 1:40 बजे पैदल गश्ती कर रहे टीओपी-2 के पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में मृत्युंजय को लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया है. ऑन डय़ूटी डॉक्टर के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोट थी.
सुबह तक उसके सिर से ब्लड गिर रहा था. आइ-वार्ड में इलाजरत मृत्युंजय के सिर में सजर्न डॉक्टर ने टांका लगवाया. इसके बाद मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी एसपी पी मुरुगन को मिली. एसपी के निर्देश पर नगर थाने के एएसआइ श्रीकांत वाजपेयी घायल का बयान लेने सदर अस्पताल पहुंचे. मृत्युंजय की मोबाइल से नंबर निकाल कर उसके परिजनों से बात की गयी. बाद में उसके परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस को दिये बयान में मृत्युंजय ने बताया कि वह हाट-बाजार के छोटे कपड़ा दुकानदारों को कपड़े की सप्लाई करता हैत्र रविवार रात में भागलपुर से दुकानदारों से तगादा कर बैजनाथपुर अपने दोस्त विनोद राउत के यहां लौटा.
फुलपेंट खोल कर हाफ पेंट पहना और विनोद सहित एक अन्य दोस्त मुनकी के साथ खाना खाने आइबीपी ढाबा गये. एक बैग में उसके पास कपड़े की बिक्री का पैसा करीब 70 हजार रुपया भी था. खाना खाने के दौरान आठ-10 की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों से अचानक सिर पर रड से हमला कर पैसों से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद किसी तरह जान बचा कर वह अकेले भागा.
इसके बाद सदर अस्पताल पहुंचा तो सामने टीओपी पुलिसकर्मियों के साथ अपने को पाया. नगर पुलिस ने मृत्युंजय के रिकॉर्ड बयान को मोहनपुर थाना भेज दिया है. एसपी ने मोहनपुर पुलिस को इस संबंध में छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. फिलहाल सदर अस्पताल में मृत्युंजय को भरती कर इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement