17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 एकड़ जमीन विभाग को हस्तांतरित

जमशेदपुर: भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए एनएच किनारे काशीडीह में 12 एकड़ जमीन परिवहन विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी है. कोल्हान आयुक्त अरुण ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्र खोलने के लिए परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन से पहुंच पथ से जुड़े 12 एकड़ जमीन चिन्हित करने की मांग की […]

जमशेदपुर: भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए एनएच किनारे काशीडीह में 12 एकड़ जमीन परिवहन विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी है. कोल्हान आयुक्त अरुण ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्र खोलने के लिए परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन से पहुंच पथ से जुड़े 12 एकड़ जमीन चिन्हित करने की मांग की थी.

जिला प्रशासन द्वारा काशीडीह में 12 एकड़ जमीन (थाना नंबर 1213, खाता नंबर 166, प्लॉट नंबर 524, 1101, किस्म पुरानी परती काबिल आबाद, रकबा 12 एकड़) चिन्हित कर परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा था. स्वीकृति देते हुए परिवहन सचिव रतन कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिख कर चिन्हित जमीन परिवहन विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था.

जिला प्रशासन द्वारा कोल्हान आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया था. आयुक्त ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है. आयुक्त की मंजूरी आने के बाद सोमवार को एडीसी सुनील कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, डीसीएलआर मनोज आनंद एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने इस मुद्दे पर चर्चा की और परिवहन विभाग को जमीन हस्तांतरण से अवगत करा दिया.
प्रशिक्षण के बाद बन सकेगा लाइसेंस: शहर में लंबे समय से भारी वाहनों का लाइसेंस नहीं बन रहा है, जिसके कारण सरकार द्वारा धनबाद एवं जमशेदपुर में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है. केंद्र में युवकों को प्रशिक्षण देने के बाद भारी वाहनों का लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.
तीन को परिवहन विभाग व टाटा मोटर्स के बीच एमओयू संभव
काशीडीह में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए 3 अगस्त को परिवहन विभाग एवं टाटा मोटर्स के बीच एमओयू हो सकता है. टाटा मोटर्स भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र में आधार भूत संरचना, प्रशिक्षण के लिए गाड़ी उपलब्ध करायेगी. एमओयू के बाद प्रशिक्षण केंद्र का डीपीआर तैयार होगा. प्रशिक्षण केंद्र लगभग 17 करोड़ की लागत से बनेगा, जिसकी राशि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रलय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. 12 एकड़ के प्रशिक्षण केंद्र में भवन, हॉस्टल, गाड़ी चलाने का ट्रैक समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें