मधुबन (पू.चं.) : राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से सोमवार की अहले सुबह हार्डकोर नक्सली चंद्रिका साह गिरफ्तार हुआ है. उसकी गिरफ्तारी कोबरा व सीआरपीफ बटालियन के संयुक्त अभियान में राजेपुर पुलिस ने की. गिरफ्तार नक्सली से सुरक्षा अधिकारी सहित नक्सल अभियान के एएसपी राजीव कुमार कड़ी पूछताछ कर रहे हैं.
एएसपी श्री कुमार ने बताया कि चंद्रिका राजेपुर थाना कांड संख्या 42/14 का नामजद अभियुक्त है. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान राजेपुर में विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नक्सलियों की गुप्त बैठक की सूचना पर हुई छापेमारी में सात हार्डकोर नक्सली दबोचे गये थे.
उनके पास से हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थ़े हालांकि, उस समय चंद्रिका भागने सफल रहा़ उन्होंने बताया कि इधर एक बार फिर नक्सलियों को संगठित कर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य इलाके में कैंप करने की सूचना थी. मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जमुई की कोबरा बटालियन 215 व सीआरपीएफ के 207 बटालियन को ऑपरेशन में लगाया गया है़
शिवहर व सीतामढ़ी में अभियान जारी
श्री कुमार ने कहा कि चंद्रिका काफी शातिर नक्सली है. उसके पास से कोई अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है.
हालांकि, इस दौरान दर्जन भर गांवों में व्यापक छापेमारी की गयी़ चंद्रिका की निशानदेही पर शिवहर व सीतामढ़ी में ऑपरेशन चलाया जा रहा है़ छापेमारी में एएसपी अभियान के अलावा राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, कोबरा के जवान व पुलिस के जवान शामिल थ़े
राजेपुर के मधुबन गांव से हुई गिरफ्तारी
– कोबरा व सीआरपीएफ ने पुलिस के साश चलाया संयुक्त अभियान
– एक दर्जन गांवों में हुई छापेमारी