नयी दिल्ली : इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से 26 जुलाई को ‘मन की बात’ करेंगे. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. उन्होंने आज सुबह ट्वीट किया और कहा ‘मैं इस रविवार देश के लोगों से ‘मन की बात’ करुंगा. इस कार्यक्रम के लिए आप अपने विचार और सूचना मेरे साथ साझा करें.’
Looking forward to share 'Mann Ki Baat' this Sunday. Share your inputs and ideas for the programme. https://t.co/76yGSzjVK1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2015
नरेंद्र मोदी ने ने एक पेज साझा किया है जिसमें लोगों को अपने विचार रखने को कहा है. इस पेज पर लगातार लोग अपने आईडिया को प्रधानमंत्री के साथ साझा कर रहे हैं. इस पेज पर दीपक गुप्ता नामक युवक ने प्रधानमंत्री से युवाओं को संबोधित करते हुए इस बार ‘स्किल डेवलपमेंड’ पर कार्यक्रम का थीम रखने को कहा है. वहीं पूजा किशोर ने प्रधानमंत्री से ‘शिक्षा’ को ध्यान में रखते हुए ‘मन की बात’ करने को कहा है.
नितिन राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री से मेरा निवेदन है कि वे ऊर्जा के विकास के अपनी सरकार के अगले 4 साल के इरादों पर बात करें.