19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना : पांच घंटे तक जाम रहा देवघर-दुमका मार्ग

जामा : मका देवघर पथ में पूसाबहियार गांव के पास एक बोलेरो की चपेट में आकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सोमवार को दिन के करीब 12 बजे यह घटना हुई, जिसमें बच्ची बेबी कुमारी की मौत हो गई. बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान वह वाहन के […]

जामा : मका देवघर पथ में पूसाबहियार गांव के पास एक बोलेरो की चपेट में आकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सोमवार को दिन के करीब 12 बजे यह घटना हुई, जिसमें बच्ची बेबी कुमारी की मौत हो गई. बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान वह वाहन के चपेट में आ गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने सड़क को करीब पांच घंटो तक जाम रखा. सड़क जाम की खबर पाकर बीडीओ विवेक कुमार सुमन, सीओ शैलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामावतार यादव घटनस्थल पर पहुंचे और बच्ची के पिता लक्ष्मण मांझी को दस हजार रूपये नगद तथा इंदिरा आवास निर्माण की मंजूरी दी. वहीं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साह, भाजपा के नकुल यादव, इंद्रकांत यादव ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. बताया जाता है कि आये दिन बोलबम यात्री बस में सवार श्रद्धालुओं द्वारा खुदरा पैसा फेंका जाता, जिसे पाने की चाह में बच्चे सड़क पर दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथपर रविवार को कुशपहाड़ी के पास एक 45 वर्षीय साइकिल सवार चुंडा हेंब्रम एक अज्ञात बाइक से टकराकर घायल हो गया़ परिजनों ने घायल चुंडा हेंब्रम को अपने घर भालकी ले गया़
सोमवार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. मौके से बाइक सवार फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें