17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट निरपेक्षता का मुद्दा नहीं देख रहा सीसीआइ

कोलकाता. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) फिलहाल नेट निरपेक्षता का मुद्दा नहीं देख रहा है, क्योंकि क्षेत्र के नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस पर अपने अंतिम विचार तय नहीं किये हैं. सीसीआइ के सदस्य एम एस साहू ने सोमवार को यह बात कही. श्री साहू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल इस […]

कोलकाता. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) फिलहाल नेट निरपेक्षता का मुद्दा नहीं देख रहा है, क्योंकि क्षेत्र के नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस पर अपने अंतिम विचार तय नहीं किये हैं. सीसीआइ के सदस्य एम एस साहू ने सोमवार को यह बात कही.

श्री साहू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल इस बिंदु पर हम नेट निरपेक्षता को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि क्षेत्र के नियामक ने अभी अपना विचार नहीं बनाया है. लेकिन हम इस पर निगाह रखेंगे और यदि यह प्रतिस्पर्धा रोधी होता है तो कदम उठायेंगे. नेट निरपेक्षता से तात्पर्य समूचे इंटरनेट ट्रैफिक के साथ समान व्यवहार करना है और किसी भी इकाई या कंपनी को सामग्री या सेवा प्रदाता मसलन दूरसंचार कंपनियों को किये गये भुगतान के आधार पर प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि यह भेदभावपूर्ण होगा. भारत में नेट निरपेक्षता को लेकर उस समय बहस छिड़ गयी, जब दूरसंचार ऑपरेटर एयरटेल ने एयरटेल जीरो प्लेटफॉर्म पेश किया.

इससे उसकी वेबसाइट पर कुछ को मुफ्त पहुंच की सुविधा थी. हालांकि, कंपनियों को इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए एयरटेल को भुगतान को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें