अभी तक विभिन्न जिलों में करीब 300 पंचायत सरकार भवन पूर्णरूप से तैयार हो गये हैं. अब पंचायत के क्रियाकलापों का संचालन पंचायत सरकार भवनों में ही किया जायेगा. इसका डिजाइन पूरी तरह से पंचायत के अनुरूप तैयार किया गया है.
हर पंचायत सरकार भवन दो मंजिला है. इसके निर्माण पर 82 लाख रुपये व्यय किये गये. इसका क्षेत्रफल 5920 वर्गफुट में है. पंचायत सरकार भवन का डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कि हर भवन में न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के सरंरक्षण की व्यवस्था, स्टोर रूम, ग्राम पंचायत अथवा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के लिए बड़ा हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, कंप्यूटराइज्ड सेवा देने के लिए सेवा केंद्र, पैंट्री और महिला व पुरूष शौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन भवनों का उपयोग बहुद्देश्यीय होगा. पंचायत के कार्यो के अलावा इस भवन का उपयोग बाढ़ या अन्य आपदाओं के आने में उपयोग किया जा सकेगा.