11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ठप रहा निबंधन कार्य

डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से लाखों रुपये राजस्व की क्षति अन्य विभागों में हुए प्रतिदिन की तरह काम जहानाबाद (नगर) : गुलजार रहनेवाला अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि कुछ लोग कागजातों के साथ इधर-उधर भटकते देखे गये, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा था. निबंधन विभाग द्वारा जिला अवर […]

डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से लाखों रुपये राजस्व की क्षति
अन्य विभागों में हुए प्रतिदिन की तरह काम
जहानाबाद (नगर) : गुलजार रहनेवाला अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि कुछ लोग कागजातों के साथ इधर-उधर भटकते देखे गये, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा था.
निबंधन विभाग द्वारा जिला अवर निबंधन कार्यालय में प्रतिनियुक्त दोनों ऑपरेटर अपनी सेवा का स्थायीकरण करने तथा वेतन में वृद्धि करने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. इनकी हड़ताल के कारण निबंधन का कार्य पूरी तरह से ठप रहा, जिससे सरकार को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हुई.
जिले में प्रतिदिन करीब 25 से 30 डॉक्यूमेंट होता है. हड़ताली ऑपरेटरों ने बताया कि वे विगत कई वर्षो से निबंधन कार्यालय में कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी सेवा स्थायी नहीं हुई. उनके साथ अन्य विभागों में कार्य करनेवाले ऑपरेटरों की वेतन वृद्धि हो गयी है, लेकिन उन्हें अब भी 10 हजार 500 रुपये ही मिलता है. इससे उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाता है. ऑपरेटरों की मांग है कि उनकी सेवा को स्थायीकरण की जाये तथा वेतन 16 हजार 500 रुपये किया जाये.
निबंधन के अलावा सभी कार्य हुए
ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण निबंधन कार्य तो ठप रहा, लेकिन अन्य कार्य पूर्व की भांति होता रहा. निबंधन कार्यालय से सर्टिफाइड कॉपी निकालने का कार्य, नन इनकमरेंस, कागज डिलिवरी तथा मैरेज रजिस्ट्रेशन का कार्य आसानी से होता रहा.
क्या कहते हैं अधिकारी
ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण निबंधन कार्य ठप रहा. हालांकि अन्य काम पूर्व की तरह होता रहा. एक दिन की हड़ताल होने के कारण काफी कम लोग निबंधन कराने पहुंचे थे.
रीवा चौधरी, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें