19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोढ़ा समिति के फैसले का अध्‍ययन के लिए गांगुली कार्यसमूह में शामिल

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को आईपीएल – नौ का खाका तैयार करने के लिये आज चार सदस्यीय कार्यसमूह में लिया गया है जबकि बीसीसीआई ने न्यायमूर्ति आर एम लोढा समिति के फैसले पर अमल में विलंब की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह धारणा गलत है चूंकि बोर्ड पहले […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को आईपीएल – नौ का खाका तैयार करने के लिये आज चार सदस्यीय कार्यसमूह में लिया गया है जबकि बीसीसीआई ने न्यायमूर्ति आर एम लोढा समिति के फैसले पर अमल में विलंब की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह धारणा गलत है चूंकि बोर्ड पहले ही फैसले को अक्षरश: स्वीकार कर चुका है.

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाले समूह में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी शामिल हैं. बीसीसीआइ के कानूनी सलाहकार यू एन बनर्जी पैनल को सहयोग करेंगे. शुक्ला ने पैनल के सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि पैनल न्यायमूर्ति लोढा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और आईपीएल नौ के लिये खाका तैयार करेगी जिसमें कम से कम आठ टीमें होंगी.

शुक्ला ने कहा, समिति के पास लोढा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिये छह सप्ताह का समय होगा और वह सभी हितधारकों से बात करने के बाद अपनी सिफारिशें देगी. उन्होंने कहा, समिति सिफारिशें देने से पहले कानूनी सलाहकारों से भी परामर्श लेगी क्योंकि हम बाद में किसी तरह की कानूनी अडचन नहीं चाहते हैं. कायसमूह गठित करने का फैसला कल मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया गया था जिसमें लोढा समिति के आदेश पर चर्चा की गयी थी. लोढा समिति ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को आईपीएल से दो साल के लिये निलंबित कर दिया था.

शुक्ला ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद के भी सदस्य गांगुली को खिलाडियों के प्रतिनिधि के रुप में समूह में शामिल किया गया है. आईपीएल चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई लोढा समिति के फैसले को शब्दश: लागू करेगी और पैनल का काम आगे के लिये रास्ता तैयार करना है ताकि आईपीएल नौ की तैयारियां शुरु की जा सकें.

उन्होंने कहा, आईपीएल नौ के लिये हमारे पास अब भी कुछ समय है. इसलिए हमें जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करना चाहिए. हम प्रक्रिया के अनुसार चलेंगे और आईपीएल से संबंधित सभी मसलों पर आम सहमति से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यसमूह गठित करने का मकसद आदेश पर अमल की प्रक्रिया तय करना है. इसे विलंब की रणनीति के रुप में नहीं देखा जाना चाहिये.

शुक्ला ने कहा , मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि बीसीसीआई पहले ही जस्टिस लोढा समिति के फैसले को शब्दश: स्वीकार कर चुका है. कार्यसमूह का गठन आईपीएल नौ का भावी खाका तैयार करने के लिये किया गया है. विलंब का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा , फैसला स्वीकार कर लिया गया है और अब उस पर अमल होना है. इसके लिये हमने कार्यसमूह बनाया है जिसे अपने सुझाव देने के लिये छह सप्ताह का समय मिला है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट रहा है. उन्होंने आईपीएल नौ की कामयाबी का भी आश्वासन दिया.

शुक्ला ने कहा , आईपीएल में न्यूनतम आठ टीमें होंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. यह कैसे होगा , इसका सुझाव कार्यसमूह देगा. हम प्रायोजकों, प्रसारकों, फ्रेंचाइजी और राज्य संघों समेत सभी संबंधित पक्षों से बात करेंगे. शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई को इसका इल्म है कि इन मसलों के कानूनी परिणाम होंगे और कोई गलत फैसला लेकर वे किसी समस्या को न्यौता देना नहीं चाहेंगे.

उन्होंने कहा , हमारी प्रक्रिया को हमारे कानूनी सलाहकारों की मंजूरी हासिल होगी और यही वजह है कि हमें सुझाव देने के लिये कुछ समय चाहिये. उन्होंने कहा कि इन मसलों के सुलझने के बाद ही आईपीएल नौ की तैयारी शुरु होगी. यह पूछने पर कि क्या लोढा समिति के फैसले से आईपीएल की छवि को ठेस पहुंची है, शुक्ला ने कहा कि लोगों को इस लीग पर भरोसा होना चाहिये.

उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि आईपीएल की छवि को ठेस पहुंची है. आईपीएल आठ देश विदेश में सबसे कामयाब टूर्नामेंटों में से एक रहा. लोगों को आईपीएल पर भरोसा है. इस ब्रांड वैल्यू को आगे बढाना है और मुझे यकीन है कि हम अगले साल बेहतर टूर्नामेंट देने में कामयाब होंगे.

शुक्ला ने कहा , जो कोई भी समस्यायें हमारे ध्यान में लाई गई हैं, हम खेल के हित में उनका निराकरण करने की कोशिश करेंगे. हम लोढा समिति के फैसले पर सवाल नहीं कर रहे, बहस नहीं कर रहे और न ही उसे चुनौती दे रहे हैं लिहाजा लोगों को यह कतई नहीं सोचना चाहिये कि हम विलंब कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें