12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में क्रिकेट को मिलेगी नयी दिशा

देवघर: संतालपरगना को टारगेट करके देवघर में की गयी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की एनुअल जेनरल मीटिंग यहां के क्रिकेटरों के लिए कई संदेश दे गया है. बैठक भले ही देवघर में हुआ है, लेकिन बैठक की दस्तक संताल के सभी जिले तक गयी है. इस दस्तक से संतालपरगना में क्रिकेट का माहौल बनेगा. जेएससीए […]

देवघर: संतालपरगना को टारगेट करके देवघर में की गयी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की एनुअल जेनरल मीटिंग यहां के क्रिकेटरों के लिए कई संदेश दे गया है.
बैठक भले ही देवघर में हुआ है, लेकिन बैठक की दस्तक संताल के सभी जिले तक गयी है. इस दस्तक से संतालपरगना में क्रिकेट का माहौल बनेगा. जेएससीए ने इसी उद्देश्य से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो को छोड़ देवघर जैसे छोटे शहर में बैठक आयोजित किया है. स्वयं अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा है कि संतालपरगना में क्रिकेट की प्रतिभाएं छिपी हुई है.

जेएससीए गांव-गांव, कस्बों से ऐसे अच्छे क्रिकेटर को तलाशेगा और उसे भी जिला, राज्य व उससे भी आगे खेलने का मौका मिलेगा.

बैठक में संताल को केंद्रित करके कई चर्चाएं हुई. इस रिजन से जो भी सदस्य बैठक में थे, उन लोगों ने संताल में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जेएससीए को सहयोग करने की बात कही. स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद निशिकांत दुबे हों या बोकारो के विधायक सह जेएससीए के सदस्य विरंची नारायण ने भी संताल जैसे पिछड़े इलाके में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करने की बात कही है.
माहौल के साथ खेल के मैदान की भी बात उठी
जेएससीए के समक्ष यह बात भी आयी कि संतालपरगना ऐसा इलाका है जहां क्रिकेट खिलाड़ी तो हैं लेकिन उन्हें यहां क्रिकेट का माहौल, खेल का मैदान और सुविधाएं नहीं मिल रहा है. क्रिकेट का मैदान नहीं है. इसलिए कम से कम हर जिले में क्रिकेट का मैदान हो. जिला क्रिकेट एसोसिएशन उभरते हुए खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध कराये. देवघर के संदर्भ में बात उठी कि सांसद ने खेल स्टेडियम बनाने की पेशकश जेएससीए से की, जिसमें स्टेट व राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट मैच हो सके. इससे क्रिकेट का माहौल बनेगा. तथा क्रिकेट में यहां के खिलाड़ी भी आगे बढ़ पायेंगे.
जेएससीए जिला क्रिकेट संघ को देगा बैकअप
जेएससीए की बैठक में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद की तरह संतालपरगना के सभी छह जिले, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा जिले के क्रिकेट एसोसिएशन को बैकअप देगा. जिससे ये जिला स्तर पर क्रिकेटरों को निखार सकें.
इस तरह संतालपरगना के लिए क्रिकेटरों के लिए अच्छी बात है कि जेएससीए ने देर ही सही अपनी नजर-ए-इनायत संताल पर किया है. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा है कि वे जादूगर नहीं है न जादू करने आये हैं लेकिन काम होगा, लोग उनके ट्रैक रिकार्ड को देख, आशा रख सकते हैं कि संताल में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें