हालांकि, इस दौरान चोरों से प्लास्टिक में बांध कर रखे गये 25 हजार रुपये का एक बंडल छूट गया. घटना रविवार सुबह छह से पौने नौ बजे के बीच की है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी बीएन सिंह तथा थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और घर के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारीगण भी पहुंचे.
Advertisement
लॉकर की चाबी बनानेवाले ने उड़ाये 10 लाख
जमशेदपुर: जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के सामने स्थित चरणजीत सिंह के घर की अलमारी का लॉकर खोलकर आठ लाख रुपये की नकदी तथा दो लाख रुपये के जेवरों की चोरी कर ली गयी. हालांकि, इस दौरान चोरों से प्लास्टिक में बांध कर रखे गये 25 हजार रुपये का एक बंडल छूट गया. घटना रविवार […]
जमशेदपुर: जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के सामने स्थित चरणजीत सिंह के घर की अलमारी का लॉकर खोलकर आठ लाख रुपये की नकदी तथा दो लाख रुपये के जेवरों की चोरी कर ली गयी.
इस संबंध में चरणजीत ने चाबी बनाने वाले कारीगर मो जासीम के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया. चरणजीत के मुताबिक उनके बेटे बलविंदर ने ढाई महीने पहले जासीम से लॉकर की चाबी बनवायी थी. वहीं पुलिस ने जुगसलाई फाटक के समीप स्थित दुकान से जासीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने जांच में उसकी संलिप्तता पायी है. चरणजीत सिंह का जुगसलाई फाटक के पास पुआल तथा बलविंदर सिंह का अंगरेजी शराब का बिजनेस है.
उठने के बाद बलविंदर को हुई घटना की जानकारी : बलविंदर सिंह के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े पांच बजे उनके पिता चरणजीत सिंह पुआल टाल चले गये. माता गुरुद्वारा से माथा टेक घर लौटीं और ग्रिल सटाकर बरामदे में खटिया पर सो गयीं. वहीं पौने नौ बजे उठने के बाद जब बलविंदर कमरे से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि पिता के कमरे की अलमारी खुली हुई है. इसके बाद उन्होंने बरामदे में सोयी मां को जगाया. छानबीन में पता चला कि चोर लॉकर से नकद रुपये व आभूषण चोरी कर ले गये हैं. लॉकर में एक गले का सेट, दो अंगूठी, एक चेन व बाली थी. कुल छह तोले का सोना चोरी हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement