कोलकाता, फुलपरास(मधुबनी). थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर गांव में सिजौलिया पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे एनएच-57 पर ट्रक व कार में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें कार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को फुलपरास रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद सभी कार सवार को ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला के रहनेवाले थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंडिका कार पूरब दिशा सुपौल से दंरभगा की ओर जा रही थी. इसी दौरान एनएच 57 सड़क ब्रहमपुर पुल के निकट बीच सड़क पर गड्ढा मे कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन मे पहुंच गयी. उसी क्रम में दूसरे लेन से दंरभगा की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गये. इडिका कार पर सवार चार लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक नवजुल मियां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घायल अतीकुल हुसैन की हालत गंभीर देखकर दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं तीनों मृतक के संबध में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया है कि घायल के होश में आने के बाद ही अन्य दो लोगों के विषय में जानकारी मिल सकेगी.