कोलकाता. मगराहाट में भाजपा का धरना चौथे दिन भी जारी है. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश भर में मगराहाट चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है क्योंकि यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है और 85 दिन गुजर जाने पर भी पुलिस अपहरणकर्ताओं या लड़की का पता लगाने में नाकाम रही है. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ताओं का संबंध तृणमूल कांग्रेस से है. पुलिस उनके खिलाफ कदम उठाने से डर रही है क्योंकि यदि उपयुक्त कदम उठाये जायें तो उन्हें सजा का सामना करना पड़ सकता है. बजाय सही कदम उठाने के प्रशासन इसे सांप्रदायिक रंग दे रहा है. भाजपा महिलाओं का सम्मान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और यदि कोई भी पार्टी या उसका कैडर मानव तस्करी के साथ जुड़ा है तो भाजपा उसके खिलाफ लड़ेगी. भाजपा केवल उक्त लड़की के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही है. इसीलिए भाजपा ने अपनी तीन सदस्यीय संसदीय दल को भेजा है. उक्त लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी बेटी नाबालिग है और उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उसने यह बयान मीडिया के सामने भी दिया है तो क्या पुलिस को इस पर कदम नहीं उठाना चाहिए. भाजपा का आंदोलन इसीलिए है. महिलाओं को देवी दुर्गा की तरह माना जाता है. श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ललिता कुमारमंगलम सोमवार को मगराहाट में आ रही हैं. भाजपा ने इस आंदोलन को राज्य के सभी जिलों में फैलाने का फैसला किया है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न जिलों में जायेंगे. साथ ही राज्य प्रतिनिधि दल के साथ राज्यपाल के साथ भी वह मुलाकात करेंगे.
Advertisement
मगराहाट पहुंचे सिद्धार्थनाथ सिंह
कोलकाता. मगराहाट में भाजपा का धरना चौथे दिन भी जारी है. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल के सह प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश भर में मगराहाट चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है क्योंकि यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है और 85 दिन गुजर जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement