13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू से मिले शरद, महागठबंधन का संयुक्त अभियान अगस्त से

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां राजकीय अतिथिशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह के साथ बैठक की. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ अलग-अलग मुलाकात की. […]

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां राजकीय अतिथिशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह के साथ बैठक की. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ अलग-अलग मुलाकात की. हालांकि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद से क्या बातचीत हुई इस पर शरद यादव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शरद यादव के साथ बैठक के बाद बताया कि अगस्त महीने से जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन का संयुक्त रूप से साझा कार्यक्रम होगा.

शरद यादव ने राजकीय अतिथिशाला में आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं सांसद आरसीपी सिंह के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी की चल रही योजनाओं हर घर दस्तक और विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में फीडबैक लिया. बैठक में तय हुआ है कि पार्टी कार्यक्रम खत्म होने के बाद गंठबंधन दलों का संयुक्त कार्यक्रम बनाया जाये. अगस्त महीने से गंठबंधन के संयुक्त रूप से कार्यक्रम पर सहमति बनी. इसके बाद शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गये. वहां उन्होंने करीब एक घंटे तक नीतीश कुमार के साथ बंद कमरे में बात की.

नीतीश कुमार के आवास से शरद सीधे 10, सुर्कलर रोड स्थित लालू प्रसाद के आवास गये. वहां उन्होंने लालू प्रसाद से करीब आधे घंटे तक बात की. सूत्रों की माने तो शरद यादव ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से सीटों के तालमेल के साथ-साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाने को लेकर बातचीत की.

अगस्त महीने से चलेगा गंठबंधन का साझा अभियान : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ बैठक के बाद बताया कि अगस्त महीने से जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन का संयुक्त रूप से साझा कार्यक्रम होगा. इस महीने जदयू का ‘हर घर दस्तक’ और ‘विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन’ पूरा हो जायेगा. अगस्त महीने से साझा कार्यक्रम तय किया जायेगा, जिसमें गंठबंधन के सभी दलों के नेता संयुक्त रूप से अभियान चलायेंगे.

साझा चुनाव अभियान होगा कारगर : आरसीपी सिंह

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि किसी भी गंठबंधन का साझा चुनावी अभियान कारगर होता है. जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन का का चुनावी अभियान भी कारगर साबित होगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के टमटम से चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद के टमटम अभियान से गंठबंधन को विधानसभा चुनाव में फायदा होगा. टमटम ग्रामीण इलाकों में महत्वपूर्ण है और इसका लोगों से सीधा लगाव व जुड़ाव रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें