17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने धरहरा के बरमसिया में ली कई घरों में तलाशी

प्रतिनिधि, धरहरा नक्सल प्रभावित बरमसिया गांव में शनिवार की रात माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों की खोज में कई घरों में तलाशी ली और ग्रामीणों को हिदायत दी कि पुलिस मुखबिरों करने वालों का अंजाम बुरा होगा. माओवादियों के इस कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीण भय से मुंह खोलने को तैयार नहीं. शनिवार […]

प्रतिनिधि, धरहरा नक्सल प्रभावित बरमसिया गांव में शनिवार की रात माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों की खोज में कई घरों में तलाशी ली और ग्रामीणों को हिदायत दी कि पुलिस मुखबिरों करने वालों का अंजाम बुरा होगा. माओवादियों के इस कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीण भय से मुंह खोलने को तैयार नहीं. शनिवार की रात लगभग 10 बजे अत्याधुनिक हथियारों से लैस 40-50 की संख्या में नक्सली बमरसिया गांव की घेराबंदी की और दर्जनों घरों की तलाशी ली. ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी पुलिस मुखबिर व पुलिस के लिए एसबीओ के लिए काम करने वाले लोगों को खोज रहे थे. माओवादी माताडीह, बरमसिया, बिलोखर व गौरेया के क्षेत्र में फैले हुए थे. इधर बरमसिया में माओवादियों के प्रवेश की सूचना पर एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवान ने घेराबंदी की. किंतु माओवादी भाग निकलने में सफल रहा. इधर पुलिस ने रातभर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक स्थान पर माओवादियों की भनक पर पुलिस ने गोलियां भी चलायी. मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा है कि नक्सलियों की टोह में छापेमारी के दौरान झाडि़यों में होने वाली खड़खड़ाहट की आवाज पर टेस्टिंग के लिए गोलियां चलायी गयी थी. इस अभियान में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र सहित कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें