मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर जमीन धंसने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11:30 बजे यह घटना हुई जिससे वहां से गुजर रही एक कार पर पत्थर के टुकड़े टकरा गये. पत्थर के टकराने से कार में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गयी.
Major landslide on Mumbai – Pune expressway. Expressway closed. pic.twitter.com/S7B7FaoeUd
— Umesh kumawat (@umeshk73) July 19, 2015
इस घटना के बाद मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बंद हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. प्रशासन ने ओल्ड हाईवे खोल दिया है. बताया जा रहा है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे दो दिनों के बाद खोला जा सकेगा क्योंकि रास्ते पर भूमि धंसने से बड़े-बड़े पत्थर आ गये हैं.