16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होंगे विस चुनाव!

नयी दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव संभवत: अक्तूबर के अंत से शुरु होकर नवंबर के प्रारंभ तक हो सकते हैं. चुनाव कई चरणों में होने की संभावना है. तिथियों का चयन करने के दौरान चुनाव आयोग मौसम की स्थिति, त्योहार, परीक्षा, छुट्टियां, मानसून, बाढ़, बारिश की परिस्थितियों पर भी विचार करेगी. गौर हो कि बिहार […]

नयी दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव संभवत: अक्तूबर के अंत से शुरु होकर नवंबर के प्रारंभ तक हो सकते हैं. चुनाव कई चरणों में होने की संभावना है. तिथियों का चयन करने के दौरान चुनाव आयोग मौसम की स्थिति, त्योहार, परीक्षा, छुट्टियां, मानसून, बाढ़, बारिश की परिस्थितियों पर भी विचार करेगी. गौर हो कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा की अवधि 29 नवंबर को समाप्त हो रही है और नये सदन का गठन इससे पहले हो जाना चाहिए. चुनाव नियत तिथि से पहले छह महीने के भीतर कराये जा सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के साथ जदयू, राजद के गठबंधन का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के मकसद से राज्य की चुनाव मशीनरी की तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोग के पूर्ण दल के बिहार दौरे पर जाने से पहले विभिन्न विषयों पर जोरशोर से काम चल रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी एवं चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति के अगले महीने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा किये जाने की संभावना है.

चार-पांच चरणों में चुनाव संभव
समझा जाता है कि आयोग त्योहार का समय शुरु होने से पहले अक्तूबर के अंत या कुछ चरणों को दशहरा और दीपावली के बीच चुनाव कराने के लिए रखने की संभावना पर विचार कर रहा है. चुनाव के चरणों की संख्या में बारे में अभी अंतिम फैसला लिया जाना है लेकिन इसके चार या पांच चरणों में होने की संभावना है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी पराजय के बाद जहां भाजपा को बिहार से काफी उम्मीद है, वहीं नीतीश कुमार की जदयू व लालू प्रसाद के राजद के एक साथ आने के बाद इस गठबंधन का भविष्य कसौटी पर है. बिहार चुनाव के बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं.

मतदाता सूची 31 जुलाई तक प्रकाशित कराने की तैयारी

आयोग अंतिम मतदाता सूची 31 जुलाई तक प्रकाशित कराने की तैयारी कर रहा है और इस बारे में बिहार भेजी गई चुनाव आयोग की टीम ने उसे चुनाव की तैयारियों के बारे में शुक्रवार को बताया. टीम ने आयोग को मतदाता सूची तैयार करने के कार्य की प्रगति और संवेदनशील क्षेत्रों का नक्शा बनाने और मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में मतदाताओं को जागरुक बनाने की दिशा के चल रहे प्रयासों के बारे में बताया. चूंकी बिहार के साथ कहीं और चुनाव नहीं होने के मद्देनजर चुनाव आयोग को उम्मीद है कि उसे वहां विधानसभा चुनाव सुचारु ढंग से कराने के लिए जरुरी संख्या में केंद्रीय बलों के कर्मी आसानी से प्राप्त हो जायेंगे.

मतदाता सूची से हटेंगे फर्जी नाम

बिहार में छठ का त्योहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और यह दिवाली के छह दिन बात आता है. चुनाव आयोग ने राज्य के लिए आडिटरों की चार विशेष टीमें भेजी हैं जो मतदाता सूची में फर्जी लोगों के नामों को हटाने का काम करेगी. चार टीमों में प्रत्येक में आयोग में नवगठित नियामक आडिट प्रकोष्ठ के छह-छह अधिकारी है और बिहार में अपने पहले दायित्व पर भेजे गए हैं. 31 जुलाई को मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने के बाद चुनाव मशीनरी मतदाता सूची को अद्यतन बनायेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाहर रह गए लोगों को इसमें शामिल किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें