20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल

कोडरमा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई को किया गया है. झुमरीतिलैया के बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम में झारखंड बोर्ड 10वीं में प्रत्येक स्कूल के तीन टॉपर, 12वीं के तीनों संकाय के जिला टॉपर के साथ ही सीबीएसइ दसवीं में 10 सीजीपीए […]

कोडरमा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई को किया गया है. झुमरीतिलैया के बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम में झारखंड बोर्ड 10वीं में प्रत्येक स्कूल के तीन टॉपर, 12वीं के तीनों संकाय के जिला टॉपर के साथ ही सीबीएसइ दसवीं में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, 12वीं विज्ञान व कॉमर्स के टॉपरों को प्रमाणपत्र व मेडल दिया जायेगा. समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी.
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश होंगे. समारोह में मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा यूपीएससी में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के स्थानीय स्पांसर कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन, स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चारोडीह कोडरमा हैं.
ये भी होंगे सम्मानित
10वीं में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के कृष्णा चौधरी, रिंकी कुमारी व प्रियंका खटिक, जैक 12वीं कला संकाय में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी व इंटर महिला महाविद्यालय कोडरमा की अल्का कुमारी, सगुफ्ता प्रवीण व शिफा नाज.
आवश्यक सूचना
समारोह में सम्मानित होने वाले टॉपर विद्यार्थियों की सूची प्रभात खबर में प्रकाशित की जा चुकी है. फिर भी किसी स्कूल के छात्र का नाम छूट गया हो, तो वे मोबाइल नंबर 9955545666 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें