23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सउदी ने आईएस नेटवर्क को तोडा, 431 लोग गिरफ्तार

रियाद : सउदी अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह से जुडे संगठनों को तोड दिया है और अब तक उसके 431 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए जाने वालों में ज्यादातर सउदी नागरिक हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएस के लिए आदिवर्णिक शब्द :एक्रोनिम: का इस्तेमाल करते […]

रियाद : सउदी अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह से जुडे संगठनों को तोड दिया है और अब तक उसके 431 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए जाने वालों में ज्यादातर सउदी नागरिक हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएस के लिए आदिवर्णिक शब्द :एक्रोनिम: का इस्तेमाल करते हुए बताया कि अधिकारी विगत कुछ हफ्तों में क्लस्टर सेल से बने संगठन को ध्वस्त करने में कामयाब रहे हैं. यह क्लस्टर सेल आतंकवादी दईश संगठन से जुडा है.

मंत्रालय ने कहा कि नेटवर्क के सदस्य अशांत विदेश के क्षेत्रों से साजिश रचने में लगे थे. उनका लक्ष्य जातीय राजद्रोह का बीज बोना और अव्यवस्था फैलाना था. इसमें कहा गया कि प्रकोष्ठ कई हमलों और साजिशों में शामिल थे. इसमें अरब साम्राज्य के पूर्वी प्रांत में शिया मस्जिदों पर खतरनाक आत्मघाती बमबारी शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने मुस्लिम उपवास के महीने रमजान के दौरान हमलों को विफल किया. इसमें रियाद में सुरक्षा बलों से जुडी मस्जिद पर बमबारी और पूर्वी प्रांत में शिया मस्जिदों पर हमला शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें