Advertisement
मंदिर कर्मियों के मानदेय में 15 फीसदी बढ़ोतरी
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने श्रवणी मेले से पूर्व बैठक में मंदिर कर्मियों के लिए पिटारा खोल दिया है. बोर्ड ने इस बार कर्मचारियों की चिंता की है. लगातार कर्मी बोर्ड से ये कर्मी मानदेय बढ़ोतरी की मांग भी कर रहे थे. उनकी मांग को ध्यान में रखकर कर्मचारी हित में मानदेय […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने श्रवणी मेले से पूर्व बैठक में मंदिर कर्मियों के लिए पिटारा खोल दिया है. बोर्ड ने इस बार कर्मचारियों की चिंता की है. लगातार कर्मी बोर्ड से ये कर्मी मानदेय बढ़ोतरी की मांग भी कर रहे थे.
उनकी मांग को ध्यान में रखकर कर्मचारी हित में मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया. इस संबंध में अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने बताया कि बाबा मंदिर के प्रबंधक का मानदेय 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा मंदिर में जितने भी कर्मचारी हैं उनके मानदेय में 15 फीसदी का इजाफा का निर्णय बोर्ड ने लिया है.
स्व सूर्यकांत की मदद करेगा प्रबंधन बोर्ड
अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों करंट लगने से मानसिंघी के समीप तीर्थ पुरोहित सूर्यकांत राजहंस की मौत के बाद उनके परिजन मुफलिसी में जी रहे हैं. उनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है.
इसलिए बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि स्व राजहंस की विधवा को न्यूनतम मानदेय पर मंदिर में नौकरी दी जायेगी ताकि वह अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सके. श्री सिन्हा ने कहा कि स्व राजहंस की तीन बेटियां हैं, उसके लिए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि तीनों के नाम से बैंक में एक-एक लाख रुपये फिक्स डिपोजिट कर दिया जायेगा. इस राशि से बड़े होने पर उक्त तीनों बच्ची के शादी-ब्याह में सहयोग मिलेगा.
बाबा मंदिर के आसपास बनेगा वन-वे फ्लाइओवर
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मानसिंघी से बाबा मंदिर एवं बाबा मंदिर के कुछ पहले से दूसरी ओर पीपल गाछ की तरफ वाहन के लिए वन-वे फ्लाइओवर का निर्माण किया जाना आवश्यक है. इसके लिए आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाने का निर्णय हुआ है.
प्रतिमा निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश
अध्यक्ष ने अधिवक्ता सह सदस्य दिलीप जयरथ से कहा कि बालासोर से मां काली, मां संध्या तथा भैरो बाबा की प्रतिमा निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड एवं गव्य विकास पदाधिकारी को स्टॉल खोलने की स्वीकृत दी गयी. झारखंड पर्यटन विकास निगम को बस चलाने की स्वीकृति तथा उनके अनुरोध पर उन्हें शीघ्र दर्शनम कूपन देने पर सहमति व्यक्त की गयी.
शिवेष्टा संस्था को एनओसी देने का निर्णय
शिवेष्टा संस्था को एनओसी निर्गत करने का निर्णय लिया गया ताकि वह अपनी परियोजना का उत्पाद कंपोस्ट, पिलेट, टैवलेट, भस्म, रंग आदि के निर्माण की दिशा में शीघ्र काम शुरू कर सके.
नेहरू पार्क के जमीन मामले का फैसला 23 को
बोर्ड की बैठक में नेहरु पार्क की जमीन से संबंधित अभियोजन के संदर्भ में अधिवक्ता श्री जयरथ ने कहा कि 23 जुलाई को तिथि निर्धारित है, जिसमें फैसला आने की संभावना है. बाबा मंदिर की बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए नाथबाड़ी व उमा भवन के सामने की खाली जमीन को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement