बीआरए बिहार विवि : सूची में शामिल हैं 2550 अभ्यर्थियों के नाम, 25 जुलाई तक लेना होगा नामंकन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स के सत्र 2015-17 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. मेरिट लिस्ट कॉलेजवार जारी हुआ है. इस लिस्ट में कुल 2550 अभ्यर्थी शामिल हैं.
इसमें तीन अंगीभूत कॉलेजों, एलएन कॉलेज, भगवानपुर, सीएन कॉलेज साहेबगंज व टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के लिए सौ-सौ व शेष 30 संबद्ध कॉलेजों के लिए 75-75 छात्रों की सूची जारी की गयी है. इन कॉलेजों में शेष 25 सीटों पर नामांकन मैनेजमेंट कोटा से होना तय है. हालांकि, इस कोटा में नामांकन उन्हीं छात्र-छात्राओं का होगा, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. मेरिट लिस्ट विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यू डब्ल्यूडॉटबी आरएबीयूडॉटनेट) पर भी उपलब्ध है. अभ्यर्थी रौल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सफल अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की सूचना दी जायेगी, जिसमें कॉलेज का नाम भी होगा.
कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि सूची में शामिल अभ्यर्थी 20 से 25 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं. सभी कॉलेजों को 25 जुलाई की शाम तक नामांकन की रिपोर्ट विवि को उपलब्ध कराना होगा. 25 जुलाई तक सीटें खाली रहने की स्थिति में 27 जुलाई को विवि शेष सीटों के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट जारी करेगा. कक्षाएं दस अगस्त से शुरू होगी.
जानकारी हो कि परीक्षा का रिजल्ट 16 जुलाई को ही घोषित कर दिया गया था. लेकिन करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने नामांकन के विकल्प के रू प में किसी कॉलेज को नहीं चुना था, इस कारण कॉलेजवार मेरिट लिस्ट जारी करने में परेशानी हो रही थी.
मुजफ्फरपुर : विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. रेगुलर कोर्स की तरह यह भी दो वर्षीय होगा. हालांकि, इसका शुल्क आधे से भी कम होगा. विवि के बीएड कोर्स के लिए जहां छात्र-छात्राओं को 1,35,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं निदेशालय के डिस्टेंस मोड में यह कोर्स 54,000 रुपये में कराया जायेगा. एकेडमिक कौंसिल से भी यह पास हो चुका है.
नामांकन के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. 26 जुलाई तक फॉर्म जमा किया जा सकेगा. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार के अनुसार, अब तक काउंटर से सोलह सौ से अधिक आवेदन बिक चुके हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है. गौरतलब है कि निदेशालय में बीएड की कुल पांच सौ सीटें निर्धारित है.