Advertisement
नीतीश ने शरद से की मुलाकात सीटों के तालमेल पर बातचीत
राजकीय अतिथिशाला में दो घंटे तक बातचीत एनडीए सीटों का बंटवारा पहले करे, तो हमारे लिए अच्छा पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों पर तालमेल को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री खुद राजकीय अतिथिशाला गये और दो घंटे तक दोनों नेताओं के […]
राजकीय अतिथिशाला में दो घंटे तक बातचीत
एनडीए सीटों का बंटवारा पहले करे, तो हमारे लिए अच्छा
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों पर तालमेल को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री खुद राजकीय अतिथिशाला गये और दो घंटे तक दोनों नेताओं के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई. शरद यादव ने नीतीश कुमार से शुक्रवार की रात हुई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ हुई बातचीत को भी साझा किया.
मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि राजद के साथ गंठबंधन और विधानसभा चुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई है. विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा जाये, इसकी मुकम्मल तैयारी कैसी हो और विरोधियों को कैसे परास्त किया जाये इस पर चर्चा हो रही है. साथ ही जदयू-राजद अपने-अपने संगठन में जो कार्यक्रम चला रहे हैं उस पर भी बातचीत हुई. उन्होंने सीट बंटवारे के फामरूला तय किये जाने संबंधी खबर को खारिज कर दिया.
शरद यादव ने कहा कि सही समय पर सीटों का बंटवारा कर लिया जायेगा. पहले एनडीए अपना तालमेल कर ले और सीटों का बंटवारा कर दे तो हमारे लिए यह अच्छा रहेगा. उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि एक अखबार में जदयू-राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर खबर छपी है, वह सरासर गलत है.
जदयू सीटिंग सीट पर समझौता नहीं चाहता
सूत्रों की माने तो राजद के साथ तालमेल में जदयू अपनीसीटिंग 118 सीटों से कम पर समझौता नहीं चाहता है. 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 118 सीटों पर विजयी मिली थी. हालांकि, इनमें कुछ ऐसी सीटें भी है जिस पर उसकी राजद से सीधी टक्कर थी. इन सीटों पर जदयू अपनी दावेदारी किसी भी हाल में छोड़ने को तैयार नहीं है. जानकारी के अनुसार शरद और नीतीश की मुलाकात में इन मुददों पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement