Advertisement
नहीं हो रहा हिंडालको की लीज का नवीकरण
रांची : हिंडालको की बॉक्साइट खदानों से कीमती धातु (वेनेडियम) भी निकलती है. खान विभाग ने इसके लिए हिंडालको पर 10 करोड़ रुपये की पेनाल्टी की है. कहा गया है कि पेनाल्टी के भुगतान होने के बाद ही लीज नवीकरण होगा. हिंडालको की लोहरदगा में तीन और गुमला में दो, कुल पांच खदानों का लीज […]
रांची : हिंडालको की बॉक्साइट खदानों से कीमती धातु (वेनेडियम) भी निकलती है. खान विभाग ने इसके लिए हिंडालको पर 10 करोड़ रुपये की पेनाल्टी की है. कहा गया है कि पेनाल्टी के भुगतान होने के बाद ही लीज नवीकरण होगा. हिंडालको की लोहरदगा में तीन और गुमला में दो, कुल पांच खदानों का लीज नवीकरण वेनेडियम की वजह से लंबित है. मामला मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास भी पहुंचा. सीएम ने भी विभाग के तर्क को सही ठहराया और पेनाल्टी को जायज बताया है.
क्या है मामला : हिंडालको के पास लोहरदगा और गुमला में बॉक्साइट की खदान है, जिसका इस्तेमाल वह अल्यूमिनियम व अलुमिना बनाने में करता है. अलुमिना बनाने के क्रम में जब बॉक्साइट का प्रोसेस किया जाता है, तब वेनेडियम धातु भी निकलती है. खान विभाग के सूत्रों ने बताया कि बॉक्साइट में 0.25 प्रतिशत मात्र में वेनेडियम उपलब्ध रहता है. वेनेडियम की बाजार में कीमत एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. इसका इस्तेमाल स्पेशक्राफ्ट व मेडिकल उपकरणों के बनाने में किया जाता है.
बताया गया कि हिंडालको द्वारा अबतक केवल बॉक्साइट खनन की रॉयल्टी का ही भुगतान किया जाता था. वर्ष 2000 में तत्कालीन डीएमओ ने बॉक्साइट के सेंपल की जांच नेशनल मेटालजिर्कल लैब में करायी. लैब में पाया गया कि बॉक्साइट में 0.25 प्रतिशत वेनेडियम की मात्र है.
इसके बाद ही लगातार हिंडालको पर वेनेडियम की रॉयल्टी देने का दबाव पड़ता रहा है. जब मामला लीज नवीकरण को लेकर फंसा तब सरकार ने साफ कर दिया कि वेनेडियम की रॉयल्टी का भुगतान होगा, तभी लीज नवीकरण पर विचार किया जायेगा.
फिलहाल कंपनी इस मामले को कोर्ट में ले गयी है. इसी बीच विभाग ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के पास लीज नवीकरण की संचिका भेजी. सीएम ने भी इस तर्क को सही ठहराया और कहा है कि जब तक पेनाल्टी का भुगतान नहीं होता, तब तक लीज नवीकरण नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement